सार्वजनिक पोखरी से मिट्टी निकाल कर बिक्री करने का मामला

गांव के एक युवक ने प्रधान के ऊपर लगाया आरोप

चौरीचौरा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप न्यायोचित कार्यवाही की मांग

चौरी चौरा गोरखपुर:जनपद के चौरीचौरा तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा फुलवरिया शिव मंदिर के पास सार्वजनिक पोखरी से जेसीबी से मिट्टी निकाल कर बिक्री की जा रही है आपको बता दें कि फुलवरिया ग्राम सभा के रहने वाले अजीत कनौजिया पुत्र रामप्रवेश ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी चौरी चौरा को प्रार्थना पत्र दिया था अजीत कनौजिया का कहना है कि गांव में अमृत सरोवर योजना के तहत मिट्टी निकाल कर उक्त पोखरी का बांध बनाकर सुंदरीकरण किया जाता है ।लेकिन मेरे ग्राम प्रधान मनीषा जायसवाल ने रात्रि को जेसीबी से मिट्टी निकाल कर बिक्री कर रही हैं जिससे गांव में रोष व्याप्त है। वही शिकायतकर्ता का कहना है कि आज लगभग 5 दिन हो गए जो अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई अगर कार्यवाही नहीं हुई तो मैं उच्च अधिकारियों से मिलकर कार्रवाई करने की मांग करूंगा। प्रधान पति से जब हमारी बात हुई तो उन्होंने बताया की पोखरी का सुंदरीकरण का कार्य पिछले वर्ष हो चुका था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top