Bansgaon news – पहला चौथे जीत के लिए प्रयासरत तो दूसरा चौथी हार को रोकने के लिए प्रयासरत

Bansgaon news – पहला चौथे जीत के लिए प्रयासरत तो दूसरा चौथी हार को रोकने के लिए प्रयासरत

बांसगांव लोकसभा क्षेत्र: एक चौथी बार जीतने के लिए मैदान में तो दूसरा अपनी चौथी हार को रोकने के लिए मैदान मे
दिलचस्प है लड़ाई

बांसगांव लोकसभा क्षेत्र ( सुरक्षित) से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कमलेश पासवान लगातार चौथी बार 4 जून को कमल खिला पायेंगे ।यदि ऐसा होता है तो तब इतिहास में पहली बार होगा । गौरतलब है कि इस लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता स्व. महावीर प्रसाद चार बार यहां से सांसद रहे किंतु वे लगातार नहीं । वे 1980,1984,और1989 में लगातार तीन बार जीत की हैट्रिक लगाई थी और चौथी और अंतिम बार वे 2004 में सांसद बने ।गौरतलब है कि कमलेश पासवान उनके हैट्रिक के रिकार्ड की बराबरी कर चुके हैं ।और चौथी बार मैदान मे हैं यदि इस बार जीतते हैं तो इतिहास बनेगा ।

ध्यातव्य है कि उन्हें इस बार प्रबल चुनौती इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व मंत्री सदल प्रसाद से मिल रहा है इनका बतौर बांसगांव लोकसभा प्रत्याशी के रूप मे चौथा चुनाव है तीन बार 2004,2014,2019 में हार चुके हैं। और चौथी बार मैदान में हैं लेकिन यह लड़ाई बेहद दिलचस्प है एक तरफ मोदी सरकार का दस साल का शासन, भाजपा का मजबूत संगठन , मोदी मैजिक ,राम मंदिर जैसे मुद्दे कमलेश को चौथी बार जीत की ओर अग्रसर कर रहें हैं तो दूसरी ओर चौथी बार बतौर लोकसभा प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे सदल प्रसाद को मोदी सरकार के दस साल का एंटी इनकंबेंसी, बेरोजगारी, बेतहासा बढ़ती महंगाई तथा स्वंय सांसद कमलेश पासवान के पंद्रह साल के एंटी इनकंबेंसी सदल प्रसाद को जीत की ओर अग्रसर कर रहा है।

इसे भी पढे –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top