ऑनलाइन खाना कैसे मंगवाए? Online khana kaise order kare 2022?

image by pixabay

शहरो मे कई लोगों के पास अधिक टाईम नहीं हो पाता है जिससे वो खाना बना सके. दिन भर काम करने मे या दिन भर इधर उधर रहने के वजह से लोग रात मे खाना नहीं बना पाते. अगर आप भी उन लोगों में से हैं तो मै आपको बताने वाला हूँ कि आप खाना कैसे ऑर्डर कर सकते हैं. जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े. 
आज मै आपको कुछ apps बताने वाला हूँ, जिससे आप खाना ऑर्डर कर सकते हैं. ये नहीं कि खाना अभी order किया तो 4 घंटे बाद आएगा, बल्कि मै ऐसे apps बताने वाला हूँ अगर आप अभी खाना ऑर्डर करेंगे तो आधे से 45 minuts के अन्दर खाना आपके पास मे होगा. आइए जानते हैं कि वो कौन से apps हैं.. 

Table of Contents

1  – Zomato

Zomato खाने order करने के लिए 1 बहुत ही famous app है. इस app की मदद से आप खाना ऑर्डर कर सकते हैं. इसकी सर्विस देश भर के लगभग 10000 हजार शहरो मे उपलब्ध है. Playstore पर ये app आसानी से मिल जाएगा. Zomato से खाना order करने पर आपको 60% तक discount मिल जाएगा. Playstore पर इसके 100million + Downloads है.. अगर आपको भी लगी है भूख तो उठाइए अपना मोबाइल download कीजिए Zomato, और order कीजिए अपना मन पसंद खाना….. 

2 –  swiggy 

Swiggy से भी आप खाना ऑर्डर कर सकते हैं. इसकी service भी लगभग सभी शहरो में उपलब्ध है. Swiggy की मदद से आप अपने घर पर खाना ऑर्डर करके मांगा सकते हैं, साथ ही खाना Book करके खुद खाना लाने भी जा सकते हैं. Swiggy को Playstore पर 100 मिलियन से अधिक लोगों ने download किया है. Swiggy पर आपको 170,000 से Restaurant available है. साथ ही आप अपने order किए गए खाने को track कर सकते हैं, और खाना भी आपको बिल्कुल fresh मिलेगा… 
वैसे तो दोस्तों internet पर ऐसे कई सारी और भी apps है. जिनके द्वारा आप खाना ऑर्डर कर सकते हैं. जैसे – Fresh menu, foodpanda आदि बहुत सारे apps इंटरनेट पर available है. जिसके मदद से आप खाना order करके अपने भूख को मिटा सकते हैं. साथ ही अगर आप Online खाना order करते हैं तो आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा कि खाना कब आएगा, आप live track भी कर सकते हैं कि आपका खाना कहाँ तक पहुँच है. और आपका खाना कितने time मे आपके पास मे होगा…. 

Online खाना मंगाने का फायदा – 

  • बाहर के Restaurant मे, hotel मे आपको बासी खाना ना मिल जाए, आपको ये डर सताता होगा जबकि Online मे ऐसा नहीं है. 
  • बाहर आपका मनपसंद खाना नहीं मिल पाता, जबकि ऑनलाइन आप अपने मन के मुताबिक खाने को ऑर्डर कर सकते हैं. 
  • ऑनलाइन खाना मंगवाने मे आपको खाना स्वादिष्ट होने के साथ साथ पौष्टिक भी होगा. 
  • खाना आपको time पर मिलेगा. 
  • अगर आपको लगता है कि खाना खराब है तो आप कानूनी कारवाई भी कर सकते हैं. 
  • बाहर के restraunt के रेट के मुकाबले ऑनलाइन मे आपको खाना सस्ता मिलेगा. 
  • आप किसी भी Time खाना order कर सकते हैं. जब दिल करे खाना मंगा सकते हैं। इतना ही नहीं खाना आपको सस्ता, स्वादिष्ट तथा मनचाहा मिलेगा।
इसे भी पढ़े – 

Conclusion – दोस्तों आज के इस पोस्ट मे हमने जाना कि आप Online खाना कैसे मांगा सकते हैं. ऑनलाइन खाना मंगवाने के बहुत सारे फायदे रहते हैं, आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता, खाना time पर मिल जाता है, rate बाहर के मुकाबले कम होता है. खाने को आप live track कर सकते हैं कि खाना आपके पास कब पहुचेगा. अगर आपके मन मे किसी भी प्रकार का सुझाव या शिकायत है तो आप मुझे comment करके पूछ सकते हैं. तो चलिए मिलते हैं अगले किसी New article मे. धन्‍यवाद 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top