photo editing karke paise kaise kamaye 2022?

Photo editing se paise kaise kamaye 2022? 

image by pixabay
Photo editing se paise kaise kamaye 2022? दोस्तों स्वागत है आप सभी का Apna Gkp के एक और फ्रेश article में. आज हम जानेंगे कि आप photo को edit करके पैसे कैसे कमा सकते हैं. जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़े. 

Photo editing karke paise kaise kamaye 2022? 

दोस्तों अगर आप photos को edit करके पैसे कमाना चाहते हैं तो मै आपके लिए कुछ आसान way लाया हूँ, जिसका use करके आप photo को edit करके पैसे भी कमा सकते हैं. कई लोग ऐसे होते हैं जो अच्छा photo edit करते हैं, और उसे social media पर शेयर भी करते हैं. अगर आप photo एडिटिंग से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको अच्छा Photos को edit करना आना चाहिए. आप photo editing YouTube से सीख सकते हैं. 
Photo editing से पैसे कमाने के लिए आप सबसे पहले 1 बैनर बनाइए, या फिर अपना 1 facebook page और 1 whatsapp group बनाइए, वहां आप लोगो से बोलिए कि आप free मे photos को edit करते हैं, अगर आप photo editing करवाना चाहते हैं तो आप अपनी pic send कीजिए. उसके बाद आप कुछ लोगो का अच्छा अच्छा photo edit करके दे और भी जब वो next time आपसे photo edit करने के लिए बोले तो आप उनसे बोलिए कि free वाला system खतम हो गया. अब मै पैसे लेकर photo edit करता हूं. अगर आपको photo edit करवानी है तो 10 – 20 रुपए दीजिए. और अपनी Photos को edit करवाइए. 
अगर वो लोग interested होंगे तो वो आपको कुछ pay करके अपनी photos को edit करवाएंगे. फिर वो आपको पैसे देंगे और आप उनको photo edit करके दोगे. 

Social Media का use करके पैसे कमाए – 

अब दोस्तों हम बात करते हैं कि आप social media का use करके पैसे कैसे कमा सकते हैं. सबसे पहले आप 1 अच्छा photo editing करने का banner बनाइए. और उसपर लिखिए contact for photo editing. उसके बाद आप अपना contact information दे दीजिए और अपने photo editing के charges को लिख दीजिए.. अगर कोई व्यक्ति आपका banner देखता है और और उसे आपका Photo editing अच्छा लगता है कि तो वो आपसे अपनी pic edit करवाएगा… 

Photo editing करने वाले Apps? 

. Photo edit करने के लिए आपको internet पर कई सारे apps देखने को मिल जाएंगे. जैसे : Pics art, light room, snap seed, PixelLab, canva आदि… 
  • Pics art से आप अपने photos का background change कर सकते हैं effect डाल सकते हैं और youtube के लिए attractive Thumbnail बना सकते हैं. 
  •  Lightroom से आप अपने photos को retouch कर सकते हैं. 
  • Snapseed की मदद से आप अपने photos को edit कर सकते हैं. 
  • PixelLab की मदद से आप अपने channel के लिए या किसी भी प्रकार का banner बना सकते हैं… 
  • Canva की मदद से आप बहुत ही आसानी से ग्राफिक design कर सकते हैं. सिर्फ drag and drop करके. 
Internet पर आपको कई सारी Photo editing apps मिल जाएंगी. मैंने sirf kuch apps के बारे में ही बताया है जो काफी famous है. अगर आपको किसी और app से photo edit करना है तो आप कर सकते हैं. 
इसे भी पढ़े – 
Conclusion – दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि  photo editing karke paise kaise kamaye 2022? उम्मीद करता हूं आपको ये जानकारी जरूर अच्छा लगा होगा. अगर आपके मन मे किसी भी प्रकार का डाउट है तो आप comment करके पूछ सकते हैं. तो चलिए मिलते हैं अगले किसी New article में. धन्यवाद 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top