नाबालिग चला रहे है वाहन, आफत में जान
चौरीचौरा गोरखपुर/चौरीचौरा तहसील क्षेत्र के अवधपुर गांव में धड़ल्ले से हो रही है मिट्टी खनन सबसे आश्चर्यज की बात है कि मिट्टी लदी टैक्टर ट्राली वाहनों को नाबालिग बच्चे चला रहे है। प्रशासन नाबालिगों को वाहन चलाने से रोकने के लिए कोई भी पहल करता नजर नहीं आ रहा है। नाबालिग वाहन चालकों की संख्या दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। इन नाबालिगो को न तो यातायात नियमों की जानकारी होती है और ना ही दुर्घटना होने का भय। वही जब जेसीबी मालिक से पूछा गया तो कहना है कि वाहन को बूढ़े बुजुर्ग नहीं चलाएंगे बच्चे ही चलायेंगे।
रिपोर्ट-जितेन्द्र गुप्ता, समीर कुमार
विडीयो देखें 👇