दोस्तों क्या आपका भी बजट बहुत ही कम है, और आप कम बजट में बेहद ही खूबसूरत फोन ढूंढ रहे है, तो रुकिए Poco की तरफ से आने वाला ये फोन आपके लिए बहुत ही अच्छा फोन हो सकता है और वो भी आपके बजट में।
Poco C71 Review

6499 रुपए में आने वाला ये poco c71 एक बड़ा display, stylish design और शानदार परफॉर्मेंस दे रहा है। सबके खास बात है इसकी pricing जो कि सिर्फ 6499 रूपए है। हालांकि Camera और चार्जिंग स्पीड में आपको थोड़ा compromise करना पड़ेगा।
ये फोन उन लोगों के लिए बहुत ही खास है जिनका बजट बहुत ही कम है, जो लोग लैग फ्री मोबाइल चाहते है।
Poco c71 का डिजाइन बहुत ही बेहतरीन है, कैमरा डिजाइन भी बहुत अच्छा है। इस फोन का कैमरा मॉड्यूल आपको iphone 16 की याद दिखाएगा। इस फोन के back panel पर दाग, धब्बे लगने के chances बहुत कम है। फोन को हाथ में लेने पर हल्का महसूस लगता है। ऐसा नहीं लगेगा कि आपने कोई भरी फोन उठाया है।
सबसे खास बात ये है कि 6499 रुपए में आने वाले इस फोन में आपको हेडफोन jack भी देखने को मिल जाएगा। जो कि बड़ी बड़ी कंपनियां अपने स्मार्टफोन में अब नहीं ला रही है। इसमें आपको USB C type का चार्जिंग पोर्ट देखने को मिल जाता है।
कैमरा – Poco C71 Camera
आइए अब इसके कैमरा के बारे में बात करते है। Poco c71 में आपको 32 mp का रियर कैमरा और फ्रंट में 8mp का selfie कैमरा देखने को मिल जाता है। Poco के इस फोन का कैमरा बजट के हिसाब से ठीक ठाक है। अच्छी लाइट्स में इस फोन से अच्छी फोटो आ जाती है। सेल्फी कैमरा भी ठीक है इस फोन का।
Other Features
Variant | 4 GB RAM | 64 GB ROM | Expandable Upto 2 TB |
Camera | 32MP Rear Camera | 8MP Front Camera |
Battery | 5200 mAh Battery |
Processor | Unisoc T7250 Max clock speed: 2 x A75@1.8GHz 6 x A55@1.6GHz Processor |
In The Box | Handset, 15W Charger, Type-C USB Cable, Sim Eject Tool, Quick Start Guide, Warranty Card |
Display Size | 17.48 cm (6.88 inch) HD+ Display |
Operating System | Android 15 |
Network Type | 4G VOLTE, 4G, 3G, 2G |
Quick Charging | Yes |
Warranty Summary | 1 Year Manufacturer Warranty for Phone and 6 Months Warranty for In the Box Accessories |
Poco C71 Camera Price
Poco c71 इस टाइम 4gb+64gb 6499 रूपए का और 6जीबी + 128 gb 7499 रूपए का बिक रहा है।
4GB + 64GB | 6499 |
6GB + 128GB | 7499 |
क्या Poco c71 लेना चाहिए
अगर आप बजट में कोई अच्छा फोन लेना चाहते है तो poco c71 आपके लिए एक बेहतरीन फोन हो सकता है। क्योंकि इसमें बजट के हिसाब से अच्छे डिजाइन मिल जाते है, 120 hz का डिस्प्ले है। कैमरा भी ठीक ठाक है, बस low light में फोटोज आपको अच्छी नहीं मिल पाती, बाकी इस फोन में आपको slow चार्जिंग की थोड़ी issue देखने को मिल जाती है, ये फोन फुल चार्ज होने में लगभग 2 घंटा लगाती है।
Also read –
- ज्यादा पानी पीने वाले लोग हो जाए सावधान, वरना जा सकता है जान – pani pine ke nuksan
- Make Your Normal Video into Extraordinary By using “Superhero Effects”
Conclusion
अंतिम शब्द : तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने बात किया है poco c71 के फोन के बारे में जो बजट में आने वाला एक बहुत ही शानदार फोन है। अगर आपका बजट बहुत टाइट है तो आप इस फोन को ले सकते है वरना मार्केट में और भी कई तरह के फोन है आप उसे भी देख सकते है। अगर आपके मन में किसी प्रकार का कोई सवाल जवाब है तो आप नीचे कॉमेंट करके बता सकते है। धन्यवाद