इन्दिरा गांधी ने देश के लिए अपने प्राणो कि आहुती दी – राम अवतार गौड़
सरकार लोकतंत्र कि हत्या करने पर तुली हुई है – सुमेरनाथ पाण्डेय
चौरीचौरा। दिनांक 31 अक्टूबर दिन मंगलवार को ब्लाक कांग्रेस कमेटी सरदार नगर द्वारा विधानसभा 326 चौरीचौरा अन्तर्गत सरैया में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि ब्लाक अध्यक्ष अभय नंदन द्विवेदी कि अध्यक्षता में मनाई गयी जहां पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने स्व. इन्दिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया
कांग्रेस पार्टी के युवा प्रदेश महासचिव बादल चतुर्वेदी ने कहा हम लोग यहां स्व. इन्दिरा जी को श्रद्धा सुमन करने आये हैं सभी ने एक स्वर में ये कहा है कि हम सभी लोग इन्दिरा जी के दिखाए गये पदचिन्हो पर चलने का प्रयास करेंगे जिला सचिव राम अवतार गौड़ ने कहा इन्दिरा जी एक साहसी महिला थी उन्होने देश के लिए अपने प्राणों कि आहुती दी हम लोगों ने आज उनके विचारो व आदर्शों का प्रचार प्रसार किया है,सरदार नगर ब्लाक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुमेर नाथ पाण्डेय ने इन्दिरा गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि हम लोग इन्दिरा गांधी के बताये हुए आर्दशों का प्रचार प्रसार कर रहे हैं ताकि देश का विकास हो और लोकतंत्र सही ढंग से कायम हो क्योंकी वर्तमान सरकार लोकतंत्र कि हत्या करने पर तुली हुई है ब्लाक अध्यक्ष अभय नंदन द्विवेदी ने कहा इन्दिरा गांधी जी को हम लोग श्रद्धा सुमन कर उनके द्वारा बताये गये आदर्शों पर चलने का प्रयास करेंगे
उक्त अवसर पर बजरंग बलि,राजाराम,रामगोविन्द सिंह,अमरनाथ निषाद,बैजनाथ निषाद,रुदल निषाद,रमाशंकर प्रसाद,चन्द्रावती,बेचनी,शान्ती,रमेश द्विवेदी,आशुतोश प्रजापति सहित तमाम कांग्रेसी मौजूद रहें।