गौरी बाजार: देवरिया जनपद ब्लॉक गौरी बाजार ग्राम पंचायत रतनपुर गांव में कोटेदार द्वारा सरकारी खाद्यान्न मे घटतौली और कार्ड धारको को अंगूठा लगाने के बाद भी राशन नहीं देने का मामला प्रकाश में आया है रतनपुर गांव के दर्जनों कार्डधारक शीशमति देवी देवानंद, का कहना है 30 किलो राशन की जगह हमें 18 किलो राशन मिलता है सुभावती देवी रामनयन, का कहना है 35 किलो राशन की जगह हमें 26 किलो राशन मिलता है जेबुन निशा अली हुसैन, 30 किलो राशन की जगह हमें 25 किलो राशन मिलता है अजीबुन निशा मकबूल, का कहना है 15 किलो राशन की जगह हमें 10 किलो राशन मिलता है सलमा खातून रियाजुद्दीन, का कहना है 25 किलो राशन की जगह 20 किलो तो कभी 18 किलो ही राशन मिलता है ।सगीरा शेख युसूफ शैख, का कहना है 30 किलो राशन की जगह हमें 23 किलो राशन मिलता है । खुशबू निशा ओली मोहम्मद,का कहना है कि 35 किलो राशन की जगह हमें 30 किलो राशन देते हैं तौलने पर 27 किलो ही होता है हलीमा लियाकत, का कहना है 25 किलो राशन की जगह हमें 18 से 17 किलो राशन मिलता है जैतून निशा इसरायल, का कहना है 25 किलो राशन की जगह हमें 20 किलो राशन मिलता है आयशा खातून आलम अली, का कहना है 25 किलो राशन की जगह हमें 20 से 18 किलो राशन मिलता है वसीरून आलम, का कहना है 30 किलो राशन की जगह हमें 28 से 25 किलो राशन मिलता है खैरुन निशा हमीद का कहना है 20 किलो राशन की जगह हमें 18 किलो तो कभी 16 किलो मिलता है मीना देवी जयप्रकाश, सिब्बि देवी राकेश, का कहना है दो राशन कार्ड है 35 किलो राशन हुआ हमें कोटेदार 28 तो कभी 26 किलो राशन देते हैं जावित्री निषाद सूरज, श्रीपति सुभाष, का कहना है दो राशन कार्ड है हमें 35 किलो राशन की जगह 22 किलो ही राशन मिलता है मीना देवी प्रभु निषाद का कहना है 20 किलो राशन की जगह हमें 14 तो कभी 15 किलो राशन मिलता है वही अंतोदय कार्ड धारक बाबूलाल दुख हरन, का कहना है 35 किलो राशन की जगह हमें 22 किलो ही राशन मिलता है उर्मिला बेचू का कहना है कि 35 किलो राशन की जगह हमें 22 किलो ही राशन मिलता है आशा देवी सदानंद का कहना है कि 25 किलो राशन की जगह हमें गांव के कोटेदार 22 किलो राशन देते हैं तौलने पर 18 किलो ही राशन होता हैं और दो बार अंगूठा लगाने के बाद भी राशन अब तक नहीं मिला। वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वसीम अहमद का कहना है जो कार्डधारक नहीं जानते हैं उनको राशन कम मिलता है कोटेदार सूरज इस गांव के निवासी नहीं है गलत तरीके से राशन की दुकान अपने नाम से करा लिए हैं हम चाहते हैं हमारे गांव में कोटा का चुनाव हो और जो भी कोटेदार हो वह हमारे गांव का हो वही कोटेदार सूरज का कहना है मैं सबको पूरा-पूरा राशन दे देता हूं किसी का राशन काटता नहीं हूं जो भी आरोप है सब झूठ है।