गोरखपुर 12 जून 2023 पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के मंडल अध्यक्ष के साथ रविवार को चिलुआताल थाना अध्यक्ष द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने का मामला सामने आ रहा है ।इस घटना को लेकर मंडल अध्यक्ष द्वारा पार्टी नेताओं को किया गया व्हाट्सएप मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है अपनी ही सरकार में पार्टी के पदाधिकारी के साथ हुई इस घटना को लेकर भाजपा नेताओं में रोष है। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। प्राप्त जानकारी के अनुसार परमेश्वरपुर भाजपा के मंडल अध्यक्ष आदित्य चौहान ने भाजपा नेताओं को भेजे व्हाट्सएप मैसेज में जोरदार पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बड़े पिताजी की जमीन पर कुछ भूमाफिया जबरदस्ती निर्माण कर रहे थे इस पर उन्होंने क्षेत्रीय विधायक महेंद्र पाल को इसकी जानकारी दी। विधायक ने एसडीएम से बात की एसडीएम के आदेश पर निर्माण कार्य को रोक दिया गया ।मंडल अध्यक्ष ने कहा कि चिलुआताल थाना अध्यक्ष ने अपने इस मामले को दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया थाने में पहुंचते ही थानाध्यक्ष ने मेरा काला पकड़कर घसीटते हुए अंदर ले गए और जमीन पर बैठा दिया। मेरा मोबाइल ,पर्स, बेल्ट, घड़ी, छीन लिया गालियां देते हुए मेरे साथ दुर्व्यवहार किया ।मंडल अध्यक्ष ने आगे बताया कि अपने ही शासनकाल में मेरे साथ दुर्व्यवहार हुआ इससे मैं दुखी हूं अगर थानाध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई तो 13 जून को कार्यक्रम लाभार्थी सम्मेलन में शामिल नहीं हो सकता। इस संबंध में भाजपा के महामंत्री नरेंद्र सिंह कहा कि भाजपा मंडल अध्यक्ष के साथ चिलुआताल थाना अध्यक्ष का द्वारा अत्यंत अप्रिय घटना की गई है। कार्यकर्ता लामबंद हो रहे हैं जब तक जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी। तब तक कार्यकर्ताओं द्वारा जो निर्णय लिया जाएगा हम सब उनके साथ खड़े होंगे ।प्रभारी निरीक्षक चिलुआताल जयंत सिंह ने इस तरह की घटना से इनकार किया है वही इस संबंध में जब थानाध्यक्ष से टेलिफोनिक जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उनका नंबर 9454 46350 7स्विच ऑफ मिला।