भाजपा नेता मिहिर जायसवाल ने घर-घर जाकर मिट्टी को किया इकट्ठा, मेरा माटी मेरा देश के अंतर्गत कार्यक्रम का किया गया आयोजन

चौरी चौरा।नगर पंचायत चौरी चौरा में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए नगर पंचायत, मुण्डेरा बाजार में मंगलवार को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत भाजपा नेता मिहिर जायसवाल व अविजीत जायसवाल उर्फ लवी ने भारतीय जनता पार्टी चौरी चौरा मण्डल अध्यक्ष योगेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में नगर के घरों से मिट्टी के कलश में मिट्टी लेकर व जहाँ पक्का मकान है वहाँ से अक्षत (चावल) लेते हुए ढोल नगाड़ों के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। तदुपरांत नगर पंचायत चौरी चौरा के कैम्प कार्यालय में अमर शहीदों की याद में एक मुट्ठी मिट्टी में पंचप्राण लेते हुए प्रतिज्ञा किया गया। इस अवसर पर भाजपा पिछड़ा मोर्चा के क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष गोरखपुर क्षेत्र अनूप जायसवाल, अवध नारायण, आईटी सेल संजय, सुनील यादव, मनीष सिंह, देव अमृत राज, राजन पाण्डेय, संजय वर्मा, राकेश निषाद, सोनू वर्मा, मुहर्रम, नौशाद, जमशेद, शिवाकांत, बजरंगी, राजकुमार, बबलू व सैकड़ो भाजपा कार्यक्रता सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *