मरीजों को लूटने में मशगूल है डॉक्टर

गोरखपुर जनपद के चौरी चौरा क्षेत्र कि जहां बड़े-बड़े बोर्ड लगा कर भोली भाली जनता को इलाज के गड़बड़ झाला जाल में फंसाने का कार्य बदस्तूर जारी है जिसका एक नजरा बानगी बयां करने को मौर्या दंत चिकित्सालय जहां आप देख सकते हैं की बोर्ड पर नाम तो है पर पंजीयन संख्या तथा डॉक्टर की डिग्री का कहीं अता-पता नहीं पर मरीज देखने की फीस ₹50 लेना जरूरी हो गया है दिलचस्प बात यह है कि बोर्ड तो दूर डॉक्टर का लेटर पैड भी नहीं जिससे उनके नाम डिग्री और रजिस्टर्ड होने का पता चल सके जिसकी दबी जुबान से चर्चा होने पर खबर नवीश द्वारा सत्यता परखने के लिए जाया गया तो दबी जुबान की चर्चा सही पाया गया और देखा गया मौजूद डॉक्टर द्वारा एक सादे कागज पर ₹50 फीस लेकर कुछ दावावों का नाम लिख दवा खरीद दिखाने की बात कह भेज दिया गया अब ऐसे चिकित्सकों पर विभाग क्या कार्रवाई करेगा वह आने वाला समय बताएगा।

One thought on “मरीजों को लूटने में मशगूल है डॉक्टर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *