Aaj light kab aayegi .jane bilkul aasan aur naye tarike 2023 me bilkul free.
हेलो दोस्तों आज के ब्लॉग पोस्ट में हम जानेंगे की Aaj light kab aayegi कैसे पता करे .
Aaj light kab aayegi -कभी हम कोई जरूरी काम करते रहते हैं तो लाइट कट जाती है तो बहुत परेसानी होती है तो आज हम जाने की आसान तारिके से कैसे पता करें Aaj light kab aayegi.
2 आसन तारिके से पता करें लाइट कब आएंगी।
1-पहेला तारिका
अगर आप के पास कोई मोबाइल फोन है तो आप पता करें सकते हैं आज लाइट कब आएगी बिना कोई ऐप डाउनलोड करें। पहले तो टोल फ्री नंबर पर कॉल करें 1912 और आप अपने शहर और गांव का नाम बता के पूछ सका ते है की Aaj light kab aayegi और कब तक बंद रहेगी और कहां खराब हुई है।
2. दुसरा तारिका ।
Aaj light kab aayegi के बारे में आपको हमेशा अपडेट रहना है तो आपको playstore एक ऐप डाउनलोड करनी पड़ेगी जो एक दम सिक्योर है ऐप का नाम है ऊर्जा मित्र जिश में आपको आपके नंबर से रजिस्टर करना हो गा इस में आप बिजली से जुडे जानकारी पा सकते हैं जो कि आप को संदेश कर के बता दिया जाता है।
लाइट कितने बजे आएगी 2023 में आज।
Aaj light कितने बजे आएंगे हमें आपको कैसे पता करें 2 तारिके बताएं एक तो तोले फ्री नंबर पर कल करें 1912 दुसरा एप डाउनलोड करें जिसका नाम ऊर्जा मित्र है।
हमारे गांव में light कब आएगी .
इसको पता करने के लिए आप टोल फ्री नंबर 1912 कॉल करना पड़ेगा।
पंजाब में light kab aayegi कैसे पता करें?
पंजाब में lgiht kab aayegi जानने के लिए इस 18001801550 टोल फ्री नंबर पर कॉल करके पता करें
लुधियाना में लाइट कब लगेगी कैसे पता करे?
उत्तर. मिलने में लाइट कब मिलेगी जानने के लिए इस 18001801550 टोल फ्री नंबर पर कॉल करके पता करें।
राजस्थान में लाइट कब लगेगी?
उत्तर. राजस्थान में लाइट कब मिलेगी जानने के लिए इस 1800-180-6045 टोल फ्री नंबर पर कॉल करके पता करें।
सुल्तानपुर में लाइट कब आएगी?
सुल्तानपुर में लाइट कब आएगी इसको पता करने के लिए 1912 में आप को कॉल करना पडेगा
बिजली कब आएगी और कब जायेगी यह बताएगा ऊर्जा मित्र एप्लिकेशन.
बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। अब जब भी उनके इलाके में बिजली सप्लाई बंद होगी तो इसकी जानकारी पहले ही उपभोक्ताओं को एसएमएस से मिल जाएगी। घर बैठे और चलते-फिरते बिजली आपूर्ति संबंधी जानकारी मिलना अब आसान हो गया है। गूगल प्ले स्टोर से ऊर्जा मित्र एप डाउन लोड करें। ऊर्जा मित्र एप पर पंजीकरण करने के बाद नियमित सप्लाई संबंधी सूचना एसएमएस के जरिए मिलने लगेगी। फिर चाहे कटौती हो, कोई फाल्ट हो, इसकी जानकारी के लिए इधर-उधर फोन नहीं घुमाना होगा।जिस क्षेत्र में मरम्मत कार्य अथवा अन्य वजह से कट लगेगा।
Urja mitra app.
उस क्षेत्र के उपभोक्ताओं को विभाग की ओर से एसएमएस भेजा जाएगा। एसएमएस के माध्यम से यह भी बताया जाएगा कि बिजली कट कितने बजे लगेगा और कितनी देर में बिजली आपूर्ति बहाल होगी। विद्युत बोर्ड की ओर से उपभोक्ता को दी जाने वाली एसएमएस सेवा फ्री होगी। इसकी एवज में उपभोक्ता से किसी प्रकार का चार्ज नहीं वसूला जाएगा।
ऊर्जा मित्र एप से यह फायदा होगा कि उपभोक्ता को एक दिन पूर्व ही बिजली गुल होने की सूचना मिल जाएगी। इससे वह अपना रूटीन कार्य बिजली सप्लाई बंद तक पूरे कर सकते हैं। पेयजल स्टोर किया जा सकता है। जो उपभोक्ता ऑनलाइन बिजली बिलों का भुगतान करते हैं, उनके पास उनके सेलफोन नंबर रजिस्टर कराने का ऑप्शन मिलता है, लेकिन जो उपभोक्ता अब कैश काउंटरों पर बिल जमा करा रहे हैं, उनके मोबाइल नंबर भी रजिस्टर्ड किए जा रहे हैं।
I hope guys you like our today post about light kab aayegi agar aap Jana chate hai ki India ne kitne Oscar jite to aap hmari ye post padh skate hai.