चौरी चौरा विधानसभा से एक लाख कार्यकर्ता पार्टी स्थापना दिवस में होंगे शामिल: विधायक ई. सरवन निषाद
चौरी चौरा गोरखपुर। चौरी चौरा में कैबिनेट मंत्री डाक्टर संजय निषाद और विधायक ई .सरवन निषाद ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि 16 अगस्त को निषाद पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए लगातार बैठक चल रही है ।विधायक ई .सरवन निषाद ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि निषाद पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एकजुट होकर गांव गांव जाकर सरकार नीतियों को बताएं ।निषाद पार्टी पिछड़ों के हक के लिए शुरू से ही संघर्ष करती आई है और आगे भी संघर्ष जारी रहेगा। स्थापना दिवस में अधिक लोग पहुंचे और मुख्यमंत्री डॉक्टर संजय निषाद के बातों को सुनें। डाक्टर संजय निषाद ने कहा कि चौरी चौरा विधानसभा में 50 करोड़ रुपए की लागत से मत्स्य मंडी बनाया जाएगा जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा।सपा और बसपा शुरू से ही पिछड़ों के हक को मारने का काम किया है ऐसे में पिछड़ा वर्ग निषाद पार्टी की तरफ आस लगा रहा है। चौरी चौरा विधानसभा से एक लाख कार्यकर्ता स्थापना दिवस में शामिल होंगे।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य रूप से कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम होगी ऐसे में कार्यकर्ता गांव-गांव से लोगों को इस कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाएं और अपने एकजुटता दिखाएं पूर्वांचल सहित उत्तर प्रदेश में यह कार्यक्रम समाज के अन्तिम पायदान पर बैठे एक एक व्यक्ति के लिए यह कार्यक्रम नई इबारत लिखेगी।
Thnx for share.. Very best post. Ty.