एक ही रात में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई आरईएस द्वारा बनाई गई आरसीसी सड़क
विकासखंड सरदार नगर के ग्राम ग्राम पंचायत सोनबरसा बुजुर्ग में आरईएस के जेई के माध्यम से ठेकेदार द्वारा बनाई जा रही 500 मीटर की आरसीसी सड़क एक ही रात में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। इस सड़क के बीचो बीच में लगभग तीन सौ मीटर तक लम्बा दरार पड़ गया है।
ग्राम पंचायत सोनबरसा बुजुर्ग के ग्राम प्रधान अंबिका पासवान, जितेंदर सिंह, इंद्रजीत शाही, बुद्धिसगर प्रजापति, नीलमणि सिंह, गिरजेश सिंह, आकाश सिंह, नरेंद्र सिंह व निखिल सिंह आदि ने बताया कि हमारे गांव के बाबू टोला के पूरब नीलमणि सिंह के बागीचे से लेकर पश्चिम तरफ मौनहा सम्पर्क मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर तक लगभग 500 मीटर सड़क आरईएस विभाग द्वारा ठेकेदार के माध्यम से बनवाया जा रहा है। बुधवार की शाम तक बनाई गई सड़क को गुरुवार को सुबह ग्रामीणों ने जब देखा तो पूरी सड़क के बीचों-बीच में दरार पड़ चुका था। इसकी सूचना ग्रामीणों ने एसडीएम चौरी चौरा व जेई आरईएस राघवेंद्र यादव सहित चौरी चौरा क्षेत्र के सभी मीडिया कर्मियों को दी। ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क पर भारी वाहन ट्रैक्टर आदि के चलने पर कभी भी टूट कर छतिग्रस्त हो सकती है। मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों ने जब जेई आरईएस राघवेंद्र यादव से इस संबंध में बात किया तो उन्होंने मीडिया कर्मियों को पैसे का प्रलोभन देकर मामले को शांत कराने की बात करने लगे। यहां तक की उस सड़क की लागत पूछने पर भी उन्होंने टालमटोल करना शुरू कर दिया और कहा कि ऑफिस में जाएंगे तब आपको बताएंगे। यह कह कर सड़क की लागत भी उन्होंने नही बताया। कहा कि आज हमें जानकारी नही है। ऑफिस जाकर दूसरे दिन देखकर बताऊंगा। और उन्होंने लागत की जानकारी भी नहीं दी।