फर्जी भू-स्वामी बनकर जमीन बेचने का लगाया आरोप
गोरखपुर चौरी चौरा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत झंगहा निवासी अमरनाथ पुत्र स्वर्गीय राम आधार ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत झगहा स्थित गाटा संख्या 759/1 0. 7310 हेक्टर भूमि बाग है, और उसमें पोखरा भी स्थित है यह गाटा संख्या खतौनी में मोती खोसरा पुत्र गोविंद सहाय खोसरा के नाम दर्ज है ,मोती खोसरा नामक व्यक्ति का कहीं अता पता नहीं है जबकि उक्त भूमि को एक फर्जी व्यक्ति ने मोती खोसरा उर्फ महेंद्र खोसरा बनकर चंद्रशेखर पुत्र लल्लन व राम दरस निषाद पुत्र बलई के हाथों कृषि योग्य भूमि दिखाकर चौरी चौरा स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में रजिस्ट्री करा दिया उन्होंने आरोप लगाया कि जमीन खरीदने वाले लोग दबंग व भूमिया प्रवृत्ति के है, जिस मोती खोसरा के नाम जमीन की नवय्यत दर्ज है, उस व्यक्ति के बारे में जानकारी करने पर कहीं पता नहीं चल रहा है, मोती खोसरा की एक किता जमीन इसी ग्राम सभा में गाटा संख्या 107 में कुछ लोगों द्वारा खरीदा गया था जिसमें विवाद उत्पन्न होने पर उक्त मोती खोसरा को मौके पर बुलाया गया था तो वह फर्जी व्यक्ति साबित हुआ था और प्रशासन को चकमा देकर भाग निकला था, अमरनाथ ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में भी बैनामा करने वाला व्यक्ति भी फर्जी है, उन्होंने मुख्यमंत्री को शिकायत करते हुए पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच करने की मांग की है।
रिपोर्ट जितेन्द्र गुप्ता, मोहसिन अंसारी
विडीयो देखे👇