गोरखपुर एम्स में फैली अव्यवस्था इमरजेंसी से जनरल वार्ड में ट्रान्सफर मरीजों को नहीं मिल रहा है बेड, परिजन और तीमारदार हैं परेशान

गोरखपुर एम्स में फैली अव्यवस्था इमरजेंसी से जनरल वार्ड में ट्रान्सफर मरीजों को नहीं मिल रहा है बेड, परिजन और तीमारदार हैं परेशान Gorakhpur aiims news

सरदार नगर से आई 76 वर्षीय मेवाती देवी की तीमारदार अंकिता सिंह बताती हैं कि दादी को डेढ़ रात को इमरजेंसी से जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया किंतु उन्हें शाम 7:30 शाम तक बेड नहीं मिला था ।अंकिता बताती हैं कि वो डेढ़ बजे रात से 19 नं काउंटर पर खड़ी हैं लेकिन उन्हें यह कहा जा रहा है अभी बेड नहीं खाली है। वह बताती हैं कि उनके मरीज का हालात बहुत खराब है ।

Gorakhpur aiims news today

इसी तरह सिवान से आई द्रोपदी देवी के परिजन बताते हैं कि सुबह 8 बजे से डाक्टर मरीज को भर्ती लिखे हैं किंतु उन्हें 19 नंबर काउंटर से यही बार- बार कहा जा रहा है कि अभी बेड नहीं खाली है । पडरौना से आई सुशीला देवी के परिजन सुबह 7 बजे से बेड के लिए परेशान हैं लेकिन उन्हें बेड नहीं मिला ।

इसी प्रकार कप्तानगंज से आई कलीमुन्निशा के परिजन बताते हैं कि वे सुबह 8:30 बजे से आई हैं लेकिन रात के 8 बजे तक उन्हें बेड नहीं मिला । परिजन बताते हैं कि 19 नंबर काउंटर के कर्मचारी सही ढंग से बात नहीं करते हैं और न ही सही सूचना देते हैं। और बार बार कह रहे हैं कि मरीजों लेकर चौथे मंजिल पर जाइए और चौथे मंजिल से उन्हें 19 नंबर काउंटर पर भेज रहे हैं ।

Gorakhpur aiims news today

परिजन 19 नंबर काउंटर पर जिनका कोई जुगाड़ है उन्हें सीट पहले मिल जा रहा है । इन मरीजों के साथ आये परिजनों की मांग है कि जनरल मेडिसिन विभाग में बेड बढ़ाने की मांग किये हैं । और दोषियों पर कार्रवाई की मांग किये हैं ।

News by – Roshan Pratap Singh

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top