Gorakhpur mahotsav 2023 – गोरखपुर महोत्सव 2023 Pic
आप सभी को मालूम तो चल ही गया होगा की गोरखपुर महोत्सव शुरू हो गया है। और बहुत बड़े बड़े कलाकार भी गोरखपुर महोत्सव में सामिल हो रहे है।
Gorakhpur महोत्सव का उद्घाटन यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह करेंगे. वहीं 13 जनवरी को समापन अवसर पर CM योगी आदित्यनाथ खुद गोरखपुर महोत्सव में शामिल होंगे. आपको बता दे की ये महोत्सव 3 दिन तक चलेगा। 11, 12 और 13 तारीख तक।
गोरखपुर महोत्सव में 200 से अधिक लोग पार्टिसिपेट कर रहे हैं।
कुल 200 से ज्यादा कलाकार पार्टिसिपेट कर रहे हैैं। इनमें 180 कलाकार स्थानीय व 10 कलाकर UP से हैैं। जबकि 10 कलाकार यूपी से बाहर के हैैं। बुधवार से पहली बार गोरखपुर में तीन दिनों बॉलीवुड सितारों से महफिल सजेगी। बॉलीवुड नाइट में पहले दिन सिंगर कैलाश खेर महोत्सव के मंच को अपने सुरों से सजाएंगे।
गोरखपुर महोत्सव में क्या होगा खास
11 जनवरी से 13 जनवरी तक प्रतिदिन शाम को बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में नाट्य, थियेटर समूह द्वारा राम प्रसाद बिस्मिल, गूंज उठी, शहनाई, युवा दिवस, आजादी का सफर, मायाराम की माया, नौटंकी नाटक।
11 से 17 जनवरी तक चंपा देवी पार्क में शिल्प प्रदर्शनी, कृषि प्रदर्शनी, उद्यान प्रदर्शनी, विज्ञान प्रदर्शनी, मंडलीय सरस मेला, पुस्तक मेला आदि ।
Gorakhpur mahotsav Full program list
आप नीचे दिए गए लिस्ट में देख सकते हैं की गोरखपुर महोस्तव में किस दिन किसका क्या प्रोग्राम है?
Gorakhpur mahotsav photos and videos
रिपोर्टर – अमित गुप्ता