गोरखपुर महोत्सव 2026: सांसद रवि किशन ने लॉन्च किया रॉकेट, अमित गुप्ता के नवाचार ने जीता दिल
गोरखपुर। गोरखपुर महोत्सव में इस बार तकनीक और विज्ञान का जलवा है। ‘स्पेस दर्शन प्राइवेट लिमिटेड’ के डिजिटल मैनेजर और रॉकेट्री हेड अमित गुप्ता का नवाचार महोत्सव के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

मुख्य आकर्षण:
- सांसद हुए दंग: महोत्सव के दूसरे दिन सांसद रवि किशन ने खुद रॉकेट लॉन्च किया। रॉकेट की सटीक गति और उन्नत तकनीक देख वे अचंभित रह गए और अमित गुप्ता की टीम की जमकर सराहना की।
- यूपी का पहला हाई-पावर रॉकेट: सिद्धार्थनगर में उत्तर प्रदेश का पहला ‘हाई-पावर रॉकेट’ सफलतापूर्वक लॉन्च कर इतिहास रचने वाली अमित और आकाश की यह टीम अब अंतरिक्ष विज्ञान को घर-घर पहुँचा रही है।
- मिशन ‘रॉकेट मैन’: अमित गुप्ता न केवल डिजिटल मैनेजमेंट संभाल रहे हैं, बल्कि युवाओं को रॉकेट्री के तकनीकी पहलुओं से जोड़कर उन्हें भविष्य का वैज्ञानिक बना रहे हैं।
“गोरखपुर के बच्चों को वैज्ञानिक बनाने का यह प्रयास अद्भुत है। अमित गुप्ता का यह मिशन यूपी के युवाओं को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।” — रवि किशन, सांसद
