
महाराजगंज महोत्सव में छाया रहा स्पेस दर्शन कार्यक्रम का जलवा – Maharajganj Mahostav 2024
स्पेस दर्शन प्रोग्राम के माध्यम से बच्चों ने मिशन मार्स, अपना सोलर सिस्टम, चंद्रयान-3 आदि प्रोग्राम को 3D में देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी स्पेस दर्शन प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर और स्पेस ट्यूटर रघुवीर गुप्ता जी को दिया गया, उनके बेहतरीन कार्यों से प्रभावित होकर महाराजगंज के जिला अधिकारी महोदय माननीय अन्य झा अपर जिलाधिकारी महोदय पंकज वर्मा जी और कार्यक्रम के आयोजक विमल पांडे जी ने सम्मानित किया।