फ्लैट दिलाने के नाम पर एक महिला ने 276000 रुपये ठगी करने का लगाया आरोप

चौरीचौरा। दिनांक 1 जुलाई को उपजिलाधिकारी चौरीचौरा प्रशान्त वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा मानुष पारीक की मौजूदगी व अपर जिलाधिकारी प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता की अध्यक्षता में चौरीचौरा तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कुल 30 प्रार्थना पत्रों में 3 का निस्तारण किया गया
चौरीचौरा के बाल बुजुर्ग में निवास करने वाली किरन देवी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि गौरव कुमार रजत ग्राम वडगो थाना रामगढ़ ताल जिला गोरखपुर से मकान खरीदने के लिए सम्पर्क किया तो उसने बताया कि एक अपार्टमेन्ट में मकान ‘फ्लेट खाली है एक फ्लैट 3 लाख रूपया में बिक रहा है। शुरू में एक मुस्त प्रथम बार 60 हजार रुपया तथा दूसरी बार 58 हजार रुपये नगद दे दिया उसके बाद विपक्षी ने उक्त मकान का कागज प्रार्थीनी को दिया बाकि पैसा बारह हजार प्रति किस्त के हिसाब से अदा करने को कहा गया प्रार्थनी ने अपने बैंक एकाउंट से व अन्य रिश्तदारों के बैंक एकाउन्ट से बारी बारी करके 158000 उसके एकाउन्ट में भेज दिया दो किस्त बाकी था तथा मै अपने चाचा के साथ बताये गये अपार्टमेन्ट पर गयी तथा पता किया तो वहां पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कागज फर्जी है और न ही आपके नाम से कोई बुकिंग है अब फोन करने पर गौरव कुमार रजक फोन भी नही उठा रहे है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top