शंकर प्रेरेणा लघु उद्योग के तहत पुष्टाहार बनाने का महिलाओ को मिला रोजगार
आपको बताते चलें कि गोरखपुर जिले के विकास खण्ड सरदार नगर के ग्राम सभा गौनर जो ग्राम प्रधान कैलाश निषाद के द्वारा कराए गए विकास को लेकर सुर्खियों में रहा है। कुछ महीने पहले वहीं गौनर ग्राम सभा में क्या ऐसा स्थिति हो गई कि ग्राम प्रधान कैलाश निषाद को गांव छोड़ कर कुछ दिनों के लिए दुसरे प्रदेश में जाना पड़ा और तो और ग्राम प्रधान एवं सचिव में जुबानी जंग की स्थिति पैदा हो गई। कारण जो भी रहा हो कुछ समय के लिए ग्राम सभा गौनर का विकास कार्य रुक गया। अब पुनः गौनर ग्राम सभा की विकास की गाड़ी चल पड़ी है। ग्राम प्रधान कैलाश निषाद ने कहा की हमारे ग्राम सभा में नये सचिव के आने से विकास का एक और नया अध्याय जुड़ गया पुष्टाहार बनाने वाली फैक्ट्री चालू हो गई है जिससे हमारे गांव की कई समुहो की महिलाओं को रोजगार मिला रोजगार पाकर शंकर प्रेरेणा लघु उद्योग की महिलाएं उत्साहित हैं। जिसमें मुख्य तौर पर अध्यक्ष रिंकी देवी, कोषाध्यक्ष रमावती देवी ,सचीव रीता देवी ,सदस्य कौशिलया देवी ,माला देवी ,रीना देवी ,किरन देवी ,शकुंतला देवी,नीरजा सहित तमाम महिलाऐ मौजूद रही
