सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी का चौरी चौरा के जोधपुर भौवपार में किया गया कार्यकर्ता समीक्षा बैठक
राजभर ने बताया कि बिहार में जातिय जन गणना में भी घोटाला
गोरखपुर के चौरीचौरा मे 4 अक्टूबर दिन बुधवार को विधानसभा चौरीचौरा के अन्तर्गत भौवापार जोधपुर में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की कार्यकर्ता समीक्षा बैठक किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व राज्य मंत्री अरविन्द राजभर तथा विशिष्ठ अतिथि शिवेन्द्र प्रताप रहें।बैठक के दौरान स्वाभिमान पार्टी छोड़कर सुभासपा कि संतोष राजभर ने सदस्यता लिया।कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष इन्द्रेश कुमार तथा अध्यक्षता मोहन राजभर ने किया।मिडिया कर्मियों से वार्ता करते हुए अरविन्द राजभर ने कहा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी पूरे उत्तरप्रदेश में घूमकर कार्यकर्ताओं का सम्मेलन कर रही है अपने संगठन कि समीक्षा के लिए विगत दिनों हम गोरखपुर आये हुए थें तो हमने समीक्षा लिया था समीक्षा के बाद हमने कहा था विधानसभा वार जाकर कार्यकर्ताओ का सम्मेलन व बैठक करुंगा उसी कड़ी में मैं चौरीचौरा आया हुआ हूं और लक्ष्य हमारा है कि गोरखपुर के साथ साथ पूरे उत्तर प्रदेश के सभी विधानसभाओं में जाकर हम कार्यकर्ताओं का सम्मेलन करें व समीक्षा करे ताकि उत्तरप्रदेश कि 80 में 80 सीट जीतें,कार्यक्रम में मुख्य रुप से पूर्व विधायक रामानंद बौद्ध,जिलाध्यक्ष इन्द्रेश कुमार राजभर, विधानसभा अध्यक्ष मोहन राजभर,मण्डल उपाध्यक्ष सुभाष पासवान,पन्नेलाल राजभर,देवेन्द्र राजभर
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ से गामा सिद्धिकी,रामसरन राजभर आद्या राजभर कैलाश,सुरेन्द्र राजभर धर्मेन्द्र राजभर,राजू राजभर,अनील राजभर सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।