स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की टीम ने मृतक प्रदीप सागर की आत्मा को शांति के लिए मौन धारण

गोरखपुर: स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजनांतर्गत जनपद फर्रुखाबाद विकासखंड कमालगंज में तैनात खंड प्रेरक प्रदीप कुमार सागर को उच्चाधिकारियों के उत्पीड़न के कारण आत्महत्या कर ली साथ में सुसाइड नोट में अपने को निर्दोष बताया है ।
उक्त प्रकरण संज्ञान में लेते हुए जनपद गोरखपुर की स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) टीम द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी आशुतोष कुमार की उपस्थिति में मृतआत्मा की शांति की लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया । प्रकरण में भारतीय संविदा आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ जनपद गोरखपुर द्वारा मिशन निदेशक पंचायती राज व स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) लखनऊ उत्तर प्रदेश से उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की गई तथा उक्त घटना में ऑउट सोर्सिंग कर्मचारियों के उत्पीड़ित की निंदा करता है। भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए भारतीय संविदा आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ ने इस प्रकरण में दोषी अधिकारीयों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की मांग करते हुए योजना में तैनात कार्मिकों के लिए एच आर पॉलिसी लागू करने एवं विगत 7 वर्षों से मानदेय में कोई वृद्धि न होने के कारण मानदेय वृद्धि करने के साथ-साथ आउटसोर्सिंग सेवा नियमावली बनाई जाने की मांग करता है । इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी गोरखपुर आशुतोष कुमार एक ज्ञापन दिया गया ।
उक्त शांति सभा मे स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला समन्वयक बच्चा सिंह , भारतीय संविदा आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष चेतई प्रसाद पटवा , उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह , आनंद चतुर्वेदी ,नीरज, आशुतोष वर्मा, अजय यादव , आनंद चौहान , अनिल गुप्ता, राम मूर्ति त्रिपाठी , प्रशांत सिंह इत्यादि अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top