Bank of Baroda ka user id kaise pata kare?

Bank of Baroda ka user id kaise pata kare? हेलो दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं अच्छे ही होंगे, क्या आप भी बैंक ऑफ बरोड़ा के यूजर हैं क्या आपका भी बैंक अकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा में है और आप बैंक ऑफ बरोड़ा का यूजर आईडी पता करना चाहते हैं तो आज का यह पोस्ट आपके लिए ही है आज किस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप बैंक ऑफ बरोड़ा का यूजर आईडी कैसे पता कर सकते हैं जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

Bank of Baroda kya hai?

आपको बता दे कि बैंक ऑफ बड़ौदा सभी बैंक से बढ़िया 1 बैंक अकाउंट हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा आपके savings पर बहुत अच्छा इंटरेस्ट देता है। अगर आपका बैंक अकाउंट इसमें है तो अच्छी बात है, अगर आप कोई बैंक अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो बैंक ऑफ बड़ौदा में अपना बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं, आपको सभी बैंकों से ज्यादा इस बैंक में benefits मिलेगा। अगर मैं अपनी बात करू तो मेरा account भी बैंक ऑफ बड़ौदा में है।

Bank of Baroda User Id kya hota hai?

User Id 1 प्रकार का Id होता है, जिसका प्रयोग एप या वेबसाइट पेज पर लॉगिन करने के लिए किया जाता है। हम जब कभी भी किसी Portal पर रजिस्टर होते हैं तो हमे 1 ID बनानी पड़ती है, ID के साथ साथ हमे पासवर्ड भी बनाना पड़ता है। इन दोनो का Use website के लॉगिन पेज पर login करने के लिए किया जाता है।

BANK OF BARODA ka User Id kya hota hai?

Bank of Baroda का User id, Bank of Baroda के Net banking use करने के लिए किया जाता है। यदि आप बैंक ऑफ बड़ौदा का statement download करते हैं तो आपको उस statement पर 1 पासवर्ड मांगेगा, अगर आप अपना user id enter करते हैं तो आपका statement download हो जाएगा।

सबसे पहले आपको बता दे की आपका User id ही आपका customer id भी होता है जिसका use जब हम नेट बैंकिंग और बैंक ऑफ बड़ौदा का BOB World use करते हैं तब होता है। आइए जानते हैं कि आप अपना user id kaise पा सकते हैं?

बैंक ऑफ बड़ौदा के पासबुक पर:–

अगर आप अपनी बैंक ऑफ बड़ौदा का user id पाना चाहते हैं तो वो आपके पासबुक पर मिल जाएगा।

Atm के लिफाफे पर

आपको बता दे की अगर आपका User id खो गया है या फिर आप भूल गए हैं तो, आपका user id आपके Atm के लिफाफे के अंदर मिल जाएगा।

 Bank Of Baroda ka user id messege bhej ke kaise pata kare?

अगर आप बहुत ज्यादा परेशान हो गए है अपनी User id को लेकर, फिर भी आपका user id नही मिल रहा है तो मै आपको सबसे आसान तरीका बताने जा रहा हूं, जिसका use करके आप जब चाहे तब अपने customer id को पा सकते है।

  • सबसे पहले आप अपना मैसेज बॉक्स को ओपन कीजिए।
  • उसके बाद 8422009988 इस नंबर पर CUST लिख कर register mobile number से sms सेंड कर दीजिए।
  • उसके बाद आपका customer id मैसेज के द्वारा आपके पास आ जायेगा।

तो दोस्तो देखा आपने कितना आसान है बैंक ऑफ बड़ौदा का कस्टमर id निकालना। अगर आपका customer id कहीं गुम हो जाता है तो आप तरीके का use करके अपनी customer id को वापस पा सकते हैं।

Jio POS lite se paise kaise kamaye 2022? Jio ka recharge Karke paise kaise kamaye

फटा पुराना नोट को कैसे बदलें ? Fata Purana Note kaise badle 2022 


 Conclusion- तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने जाना की Bank of Baroda ka user id kaise pata kare? इस पोस्ट में मैने आपको कुछ तरीके बताएं हैं जिनकी मदद से आप अपने बैंक ऑफ बड़ौदा के customer I’d को निकाल सकते हैं। उम्मीद करता। हूं आपको बताई गई जानकारी जरुर पसन्द आती होगी। अगर आपके मन में अभी भी किसी प्रकार का सवाल या सिकायत है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top