Best palace for lovers in Gorakhpur

Best palace for lovers in Gorakhpur –

Best palace for lovers in Gorakhpur – नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का ApnaGkp के एक और नए पोस्ट में। आज हम जानने वाले हैं Best palace for lovers in Gorakhpur, अगर आप भी अपने lover के साथ गोरखपुर घूमने जाना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए। 

Table of Contents

Best palace for lovers in Gorakhpur –

गोरखपुर में घूमने के लिए कई सारी जगहें हैं, जहां आप अपने दोस्तो, फैमिली के साथ घूम सकते हैं। लेकीन आज हम बात करेंगे Best palace for lovers तो दोस्तो जानना चाहते हैं तो पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें ; 

नौका विहार

गोरखपुर का नौका विहार एक बहुत ही फेमस और बहुत ही खुबसूरत जगह है घूमने के लिए। आप यहां अपने परिवार के साथ भी आ सकते हैं, अपने मित्रो के साथ भी आ सकते हैं और सबसे अच्छी बात ये है की अगर आप Couples है फिर भी आप अपने पार्टनर के साथ घूमने आ सकते हैं।

अगर आप पहली बार गोरखपुर में घूमने आ रहे हैं या फिर अपने किसी पार्टनर को घुमाने ला रहे है। तो आप सबसे पहले गोरखपुर का नौका विहार घुमाइए। आपका पार्टनर नौका विहार घूम के बहुत ज्यादा खुश होगा।

V Park 

V Park घूमने के लिए बेहद ही खुबसूरत पार्क है, ये पार्क सिर्फ Lovers के लिए ही नही है, बल्कि अगर आप अपने पूरे परिवार, छोटे बच्चों,  और अपने दोस्तों के साथ आकर घूम सकते हैं। इस पार्क में आपको कई सारे झूले देखने को मिलेंगे और आपको यहां पर बगीचे और पौधे भी देखने को मिलेगा। इस पार्क में ज्यादातर लोग सुबह और शाम को आते हैं। अगर आप लोगों ने अभी तक इस पार्क में नहीं घुमा तो एक बार इस पार्क मे जरूर घूमिए।

विनोद वन पार्क 

यह पार्क कुसमी जंगल में है, बुढ़िया माई मंदिर के पास। आपको बता दें कि इस पार्क में आपको घूमने में बड़ा आनंद आएगा। क्योंकि यह पार्क जंगल के बीच में है। अगर आप कभी बुढ़िया माई मंदिर के पास दर्शन करने आते हैं तो इस पार्क में एक बार जरूर घूमने जाएं आपको यह पार्क जरूर पसंद आएगा। आपको बता दें कि इस पार्क में जाने का कोई टिकट नहीं लगता है अगर आप अपने वाहन से जाते हैं तो आपको बाइक स्टैंड का ₹10 लगेगा।

Ambedkar park

अंबेडकर पार्क घूमने के लिए एक बहुत ही अच्छा पार्क है। इस पार्क में आप अपने मित्रों परिवार और अपने पार्टनर के साथ आकर घूम सकते हैं। इस पार्क में आप को झूले बगीचे और जानवरों की मूर्तियां भी देखने को मिलेंगे। आपको बता दें कि इस पार्क में घूमने का कोई टिकट नहीं लगता है। यह पार्क नौका विहार से कुछ ही दूरी पर है तारामंडल के पास। अगर आप लोगों ने अभी तक यह पार्क नहीं घुमा तो एक बार जरुर आए।

गोरखपुर चिड़ियाघर

आपको बता दें कि गोरखपुर का चिड़ियाघर घूमने के लिए एक बहुत ही शानदार और बहुत ही खूबसूरत जगह है। इस पार्क में आपको सभी तरह के जानवर देखने को मिल जाएंगे। आपको बता दें कि यह पार्क नौका विहार से कुछ ही दूरी पर है। अगर आप कभी नौका विहार घूमने के लिए जाते हैं तो गोरखपुर के चिड़ियाघर में भी एक बार घूमने जरूर जाए। आपको इस पार्क में सभी तरह के जानवर देखने को मिल जाएंगे। इस पार्क में जाने का टिकट ₹50 लगता है। आपको एक बात और बता दे कि अगर आप गोरखपुर का चिड़ियाघर घूमना चाहते हैं तो आप सोमवार के दिन बिल्कुल भी ना आए क्योंकि सोमवार के दिन यह चिड़ियाघर बंद रहता है।

इसे भी जरूर पढ़ें :

अंतिम शब्द : तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने जाना Best palace for lovers in Gorakhpur वैसे तो दोस्तों गोरखपुर में घूमने के लिए कई सारी जगह है जहां पर आप अपने परिवार के साथ अपने मित्रों के साथ और अपने पार्टनर के साथ भी जा सकते हैं लेकिन मैंने आपको सिर्फ कुछ ही पार्क के बारे में बताया है, अगर मैं सारे पार्क के बारे में बताने लग गया तो यह पोस्ट काफी ज्यादा लंबा हो जाएगा दोस्तों अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल या फिर कोई सुझाव है तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top