CBT पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मां दुर्गा के नौ रूपों की भव्य व आकर्षक झांकी पेश कर मचाया धमाल

CBTपब्लिक स्कूल के बच्चों ने मां दुर्गा के नौ रूपों की भव्य व आकर्षक झांकी पेश कर मचाया धमाल

गोरखपुर जिले के चौरी चौरा डुमरी में स्थित CBT पब्लिक स्कूल में नौ देवियों का झांकी कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । दुर्गा पूजा की छुट्टी के अवसर पर बच्चों ने मां दुर्गा स्वरूप बनाकर एक सुंदर झांकी प्रस्तुत की। बच्चों ने मां शेरावाली की धुन पर आरती और पूजा अर्चना भी की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में खासकर सभी छात्र-छात्रा सक्रिय भूमिका अदा की। मां भगवती की जयकारों के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया। बीच-बीच में कई बच्चों के द्वारा मां भवानी के गीत संगीत से सभी बच्चों का आनंद विभोर कर दिया और अंत में मां भवानी की आरती गाकर कार्यक्रम की समाप्ति की गई। कार्यक्रम का आयोजनकर्ता सीबीटी पब्लिक स्कूल के मैनेजर अभिषेक पाण्डेय ने बताया इस तरह का कार्यक्रम करने से बच्चों में एक नई प्रतिभा की विकास होती है। वहीं छोटे बच्चे इसका अनुकरण भी करते हैं। वैसे इस विद्यालय में सभी जयंती और सभी पर्व त्योहार पर कोई न कोई कार्यक्रम का आयोजन होते ही रहता है। स्कूल के प्रिंसिपल हिमान्सु तिवारी ने कहा कि दशहरा पर्व असत्य पर सत्य की जीत है। रावण को जलाने से ज्यादा अपने अंदर मौजूद लोभ, मोह, अहंकार, पाप जैसे रावण को जलाए। कार्यक्रम में सृष्टि निषाद ,पलक तिवारी ,आरोही त्रिपाठी, सेजल पासवान, मानवी त्रिपाठी ,अनुष्का ,सृष्टि दुबे, श्रेया यादव, गोलू, आयुष गुप्ता , दिव्या निषाद , दिविषा अपनी सहभागिता से कार्यक्रम को सफल बनाया इस अवसर पर सत्या , प्रियंका , गीता , सोनम , रीतिका , निधि , संगीता मैंम व सूरज सर आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *