Gorakhpur Markets – Markets in Gorakhpur
– दोस्तों आप सभी को पता होगा की गोरखपुर एक बहुत ही प्रसिद्ध शहर है। और यहां कोई बिजनेस के लिए कई लोकप्रिय बाजार है। आज हम बात करने वाले हैं गोरखपुर मार्केट के बारे में तो दोस्तों जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें ।
गोरखपुर गोलघर मार्केट
यह एक बहुत ही प्रसिद्ध बाजार है। इसे गोलघर मेन मार्केट के नाम से भी जाना जाता है। इस मार्केट में आपको सभी तरह के सामान मिल जाएंगे जैसे : शादी का सामान, electronic shops, गहने, कपड़े और भी कई तरह के दुकान आपको देखने को मिल जायेगा।
गोरखपुर बक्सीपुर मार्केट
यह बहुत ही फेमस मार्केट है। इस मार्केट में आपको पुरानी से पुरानी किताबें मिल जाएंगे। यह मार्केट किताबों के लिए जाना जाता है। यह मार्केट किताबों के लिए बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है। अगर आप कोई किताब खोज रहे हैं और आपको नहीं मिल रहा है तो आप गोरखपुर के बक्सीपुर मार्केट में चले जाइए वहां पर आपको पुराने से पुराना किताब भी मिल जाएगा।
उर्दू बाजार / हिंदी बाजार
उर्दू बाजार और हिंदी बाजार मार्केट बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है। इस मार्केट में आप को बच्चों से लेकर महिलाएं और पुरुषों से संबंधित सभी तरह के सामान मिल जाएंगे। यह मार्केट रेती रोड पर स्थित है। यह मार्केट सभी चीजों के लिए बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है।
गीता प्रेस मार्केट
यह बहुत ही प्रसिद्ध मार्केट है जिसे लोग गीताप्रेस मार्केट के नाम से जानते हैं। शर्टिंग, वेडिंग शर्ट, लहंगा, दुपट्टा, सेरवानी, लेडीज शर्ट, किड्स वियर और कई साड़ी शोप जैसे सभी उद्देश्यों के लिए यह बहुत अच्छा बाजार है। यहां आपको शादी की साड़ियों, डिजाइनर साड़ियों और हस्तशिल्प साड़ियों जैसी साड़ियों का अच्छा संग्रह मिलेगा।
गोरखपुर साही मार्केट
यह मार्केट सभी चीजों के लिए बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है। इस मार्केट में आपको मुख्य रूप से लैपटॉप, प्रिंटर, कीबोर्ड, माउस से संबंधित सभी प्रकार के चीजे मिल जाएंगी। यह मार्केट इन सब चीजों के लिए बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है।
गोरखपुर भलोटिया मार्केट
यह भलोटिया मार्केट मुख्य रुप से दवाओं के लिए प्रसिद्ध है। आप यहां से सभी प्रकार का दवा खरीद सकते हैं।
अन्तिम शब्द : दोस्तों आज किस पोस्ट में हमने जाना गोरखपुर के मार्केट के बारे में। उम्मीद करता हूं आपको बताया गया सभी मार्केट के बारे में यह आर्टिकल जरूर अच्छा लगा होगा। अगर आपकी नजर में कोई ऐसा मार्केट है जिसे हमने अपने आर्टिकल में नहीं डाला है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।