हैलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक और शानदार पोस्ट में। आज के इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं टॉप 5 सिनेमा हॉल इन गोरखपुर। दोस्तो सिनेमा हॉल तो कई सारे है, लेकीन पॉइंट वाली बात ये होती है कि साउंड कैसा है? डिस्प्ले क्वालिटी कैसा है? आदि और भी कई सारे चीजों को देखना होता है। तो आईए जानते हैं वो कौन से टॉप सिनेमा हॉल है।
AD Mall
गोरखपुर में टॉप फाइव सिनेमा हाल में जो सबसे पहले आता है वो है Ad mall गोरखपुर में जो Ad mall हैं वो लेटेस्ट खुला है और Ad mall के अंदर है Ad सिनेमा जो की उसका लोकेशन है।
विजय चौक के थोड़ा सा आगे चौधरी होटल के बगल में
और Ad सिनेमा हॉल की क्वालिटी की बात करे तो उसमे साउंड क्वालिटी बहुत ही बैटर है और डिस्प्ले क्वालिटी बहुत ही कमाल का है लाजवाब है, आप फुल एंजॉय करेगे।
तीसरी चीज क्या है Ad सिनेमा के अंदर जो फूड है बहुत ही फ्रेश हेल्थी और अच्छा मिलता है तो अगर आप गोरखपुर में है और अगर आपका टाइम नही पास हो रहा हैं तो अगर आपको Choose करना है की हमे कौन से सिनेमा हॉल में जाके मूवी देखना हो तो इस समय सबसे टॉप पे चल रहा है Ad सिनेमा हॉल।
SRS Cinema
और हम दूसरे सिनेमा हॉल की बात करे तो दूसरे पे SRS सिनेमा इसे हम सिटी सिनेमा हॉल के नाम से भी जानते हैं उसका लोकेशन है गोलघर मे
SRS कि क्वालिटी क्या है?
SRS देखिए यहां पे टिकट प्राइस की बात करे तो अफोर्डेबल हैं ज्यादा एक्सपेंसिव नहीं है। बहुत अच्छे से हम एफोर्ट कर सकते है हम और उसकी क्वालिटी साउंड क्वालिटी डिस्प्ले क्वालिटी दोनो अच्छे है प्रॉपर सिटिंग प्लान है उसमे फुल ac है और फूड की बात करते है वो भी फ्रेश हेल्थी है और कमाल का SRS सिनेमा हॉल है गोरखपुर में।
PVR Cinema
और हम तीसरे सिनेमा हॉल की बात करे तो तीसरे पे PVR सिनेमा हॉल है, वो भी पैंटालून मॉल के अंदर है फोर्ट फ्लोर पे है और साई मार्केट के फ्रंट पे है और PVR सिनेमा में टिकट की बात करे तो टिकट प्राइस बहुत ही अच्छा है प्लस एक्सपेंसिव है ।। आसानी से हम एफोर्ट कर सकते है और हम यहां पे बात करेगे साउंड क्वालिटी डिस्प्ले क्वालिटी तो साउंड क्वालिटी एवरेज में है डिस्प्ले भी ठीक हैं यहां का फूड की बात करे तो guys फूड भी बैटर है तो आप यहा भी जाके इंजॉय कर सकतें है
Vijay Cinema Hall
और हम बात करते है गोरखपुर पे चौथे सिनेमा हॉल के बारे में जो काफी फेमस है गोरखपुर के लोग तो उसे जानते है जिसका नाम है विजय पिक्चर प्लेस अब तो विजय सिनेमा हॉल हो गया है जो की विजय चौक के पास में लोकेशन है ।
विजय पिक्चर प्लेस क्या है ?
विजय सिनेमा हॉल फेमस बहुत है गोरखपुर में।
कही ना कही लोगो का रेटिंग रिव्यूब में कुछ ना कुछ फाल्ट है लोगो का कहना है पब्लिक का रिव्यू है ना की मेरा पर्सनल रिव्यूब हैं। मेरा पर्सनल रिव्यूब भी है लेकिन में ज्यादा पब्लिक से रिव्यूब लिया हु और मेरे उसपे ब्लॉग भी है विजय पिक्चर प्लेस में टिकट प्राइस तो फिलहाल तो ठीक है अगर साउंड क्वालिटी की बात करे और डिस्प्ले क्वालिटी तो एवरेज में है ना की गुड बैटर बेस्ट तीन चीज होते है बेस्ट हम नहीं दे सकते बैटर भी नहीं गुड दे सकते है? ज्यादा जानकारी के लिए आप ये विडियो देख सकते हैं।
Maya Multiplex
और हम लोग गोरखपुर टॉप फाइव सिनेमा में चलते है माया सिनेप्लेक्स के नाम से जानते है जिसका लोकेशन है गीता प्रेस रोड गोरखपुर गीता प्रेस भी बहुत फेमस है गोरखपुर में ये हमारे टॉप फाइव सिनेमा हॉल गोरखपुर में है अगर ये गोरखपुर के लोग को तो पता है अगर आप गोरखपुर से बाहर के है तो अगर आपका टाइम नहीं पास हो रहा हो तो आप यहां पे आ सकते है
और बहुत ही आसानी से इंजॉय कर सकते है और में आपको टॉप फाइव सिनेमा हॉल बता दिया और आप एक CHOOSE कीजिए जाइए इंजॉय करिए। कॉमेंट करके बताइए आपको कौन सा सिनेमा हॉल अच्छा लगा।
अंतिम शब्द : दोस्तों आज किस पोस्ट में हमने जाना गोरखपुर में 5 बेस्ट सिनेमा हॉल के बारे में उम्मीद करता हूं आपको बताई गई जानकारी जरूर पसंद आई होगी। दोस्तों अगर आप अपने किसी भी शॉप का या फिर किसी कंपनी का हमारे साथ प्रचार करना चाहते हैं तो आप लोग मुझसे कांटेक्ट कर सकते हैं।