Gorakhpur News – बक्शीपुर में किताबों के दुकान पर छापा मारा गया
गोरखपुर, नकली किताबों और मनमाने रेट पर उनकी बिक्री की शिकायत के बाद शुक्रवार को विशेष टीम ने किताबों की दुकान पर छापा मारा। छापा की खबर सुनते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। एक तरफ विशेष टीम ने जांच शुरू ही की, तो दूसरी तरफ कई दुकानदारों ने अपने दुकान के शटर गिरा दिए।
टीम को शिकायत मिली थी की गोरखपुर जिले के बक्शीपुर मे नकली किताबों को मनमाने रेट पे बेचा जा रहा है। इससे अभिवावक बहुत परेशान थे। शुक्रवार को जांच के लिए टीम पहुंची, पहले कुछ दुकानों पर विशेष टीम ग्राहक बनकर किताबो का रेट पूछा, और कुछ किताबें खरीदी। इसके बाद उन्होंने उनके स्टॉक का मिलन कराया, किताबों के प्रकाशकों और दामों को लेकर जानकारियां जुटाई।
Pingback: Gorakhpur Zoo Opening Time - गोरखपुर चिड़ियाघर खुलने का समय - Gorakhpur Local News - गोरखपुर न्यूज