खिचड़ी के शुभ अवसर पर पिपराइच के मोटेश्वर नाथ मंदिर में लगी भक्तो की भीड़
दिनाँक 15 / 01 / 2023 दिन रविवार को पिपराइच के मोटेश्वर नाथ मंदिर पर बहुत ही ज्यादा भक्तो की भीड़ लगी है। यहां हर साल खिचड़ी के शुभ अवसर पर मेला लगता है। और भक्त मोटेश्वर नाथ मंदिर पे पूजा करने के लिए आते है।
यहां हर साल काफी बड़ा मेला लगता है, और लोग बहुत ही दूर दूर से मेला करने के लिए आते है। पिपराइच का ये मंदिर बहुत दूर दूर तक प्रसिद्ध है, और लोग यहां बहुत दूर दूर से दर्शन करने के लिए आते है।
यहां कई प्रकार के झूले लगे हुए है, तथा बच्चो के मनोरंजन के लिए कई सारे खिलौने और कई सारे झूले लगे हुए है। अगर आपने अभी तक पिपराइच के भगवान मोटेश्वर नाथ का दर्शन नहीं किए तो एक बार जरूर आए।
आपको बता दे की ये मंदिर पिपराइच के ताजपिपरा में इस्थित है। यहां आपको सभी प्रकार की दुकानें देखने को मिल जाती है। अगर आपको पूजा करने के लिए सामग्री की जरूरत है तो ये भी आपको यहां मिल जायेगी। सुरक्षा के लिए यूपी पुलिस भी यहां तैनात है। पिपराइच का ये मेला सुबह से लेकर रात तक लगा रहता है।
मोटेश्वर नाथ के मेले का कुछ दृश्य
रिपोर्टर – अमित गुप्ता