सोनबरसा बाजार से फुटहवाइनार तक मार्ग की खराब दशा
चौरी चौरा, गोरखपुर – केंद्र प्रदेश सरकार जहां रोड़ की मरम्मत के लिए कई करोड़ों रूपए खर्च कर रही है, तो वही सोनबरसा से फुटहवा इनार जाने वाली रोड की दशा बहुत खराब हो गई है। लोगों का आना जाना इस रोड़ से मुश्किल हो गया है।
बताते चले की सोनबरसा से सरैया तक का रोड बहुत ही ज्यादा खराब हो गया है, बड़े बड़े गड्ढे इस रोड़ की पहेचान बन गया है। लोग इस खराब रास्ते से नही गुजरना चाहते। फुटहवा से 400 मीटर आगे तरकुलहा मन्दिर है, जहां दर्शन करने के लिए भक्त बहुत दूर दूर से आते हैं। सोनबरसा से तरकुलहा जाने वाले मार्ग पे लोग खराब रास्ते की वजह से जाना नहीं चाहते।
बरसात के दिनों में सोनबरसा से फुटहवा जाने वाले रोड पे गड्ढों में पानी भर जाता है। कुछ पता ही नहीं चलता कहां गड्ढा है, कहां रोड़ सही है। बरसात के समय राहगीरों को इस रास्ते से जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इन रास्तों पर छोटे बड़े वाहनों का जाना बहुत मुश्किल हो गया है।
रिपोर्टर – अमित गुप्ता
One thought on “सोनबरसा बाजार से फुटहवाइनार तक मार्ग की खराब दशा”