public app pe news kaise dale? पब्लिक ऐप पे विडियो कैसे डाले 2022

public app pe news kaise dale? पब्लिक ऐप पे विडियो कैसे डाले 2022


पब्लिक एप पर वीडियो कैसे डालें? नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक और नए शानदार पोस्ट में। आज के इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं की पब्लिक एप पर वीडियो कैसे डालें? तो दोस्तों जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंतिम तक जरूर पढ़ें।


Public App क्या है? Public App kya hai?

Public एप क्या है? आपको बता दें कि पब्लिक एप पर आपको अपने आसपास की खबरें देखने को मिलते हैं। इस ऐप पर आपको लोकल समाचार प्रतिदिन देखने को मिल जाएंगे । साथ ही इसमें आप अपने जिले के साथ-साथ अन्य जिलों का भी समाचार देख सकते हैं। यह एक लोकल न्यूज़ के लिए बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है इस ऐप को 10 करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और यह ऐप आपको बहुत ही आसानी से गूगल प्ले स्टोर पर देखने को मिल जाएगा।

पब्लिक ऐप को कहां से डाउनलोड करें? 

पब्लिक एप को आप गूगल प्ले स्टोर पर से डाउनलोड कर सकते हैं। उसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर डालकर ऐप में रजिस्टर्ड कर लेंगे। उसके बाद आपको अपनी कुछ पर्सनल डिटेल डाली होंगी जैसे अपना नाम अपने शहर और अपनी जिले का नाम इतना करने के बाद आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा।

आप जैसे ही पब्लिक ऐप को ओपन करेंगे आपको सामने लोकल एरिया का पूरा न्यूज़ आ जाएगा वीडियो के रूप में। दोस्तों यहां पर आपको अपने आसपास की तमाम खबरें देखने को मिल जाएंगी। आप जैसे जैसे स्क्रोल करेंगे आपको ताजी ताजी नई नई खबरें देखने को मिलती रहेंगी। अगर आप चाहे तो आप उस न्यूज़ को लाइक कर सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

Public app pe news kaise dale?

पब्लिक एप पर न्यूज़ कैसे डालना है ? आइए वह भी जानते हैं : दोस्तों आप नीचे देखेंगे तो आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे उसके बाद आप नीचे देखेंगे तो आपको एक प्लस का बटन देखने को मिल जाएगा । आप जैसे ही प्लस वाले बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने कैमरा ओपन हो जाएगा उसके बाद आपसे कुछ परमिशन मांगा जाएगा आपको Allow कर देना है,  फिर चाहे तो आप कोई भी वीडियो को डायरेक्ट रिकॉर्ड कर सकते हैं और उसे पब्लिक एप पर अपलोड कर सकते हैं।

रिकार्ड विडियो को public app पे कैसे डाले? Record video ko public app pe kaise dale?


आपके मोबाइल में पड़े हुए किसी भी न्यूज़ वीडियो को अगर आप पब्लिक ऐप पे डालना चाहते हैं तो इस स्टेप को फॉलो कीजिए: पब्लिक ऐप में आपको एक गैलरी का बटन देखने को मिल जाएगा आप जैसे उस पर क्लिक करेंगे आपको अपने गैलरी में जितने भी वीडियो रहेंगी वह वीडियो आपके सामने आ जाएंगे । आप जिस वीडियो को पब्लिक एप पर अपलोड करना चाहते हैं आप लोग उस पर क्लिक करके उसका टाइटल देकर उसे आप पब्लिक एप पर बहुत ही आसानी से अपलोड कर सकते हैं।


Public App pe video kyo nahi upload hota hai?


दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हम पब्लिक एप पर कोई वीडियो अपलोड करना चाहते हैं लेकिन वह वीडियो किसी कारण की वजह से अपलोड नहीं हो पाती । आपको बता दें कि अब पब्लिक है पर जो भी वीडियो अपलोड कर रहे हैं वह 5 सेकंड से कम का ना हो और ना ही 5 मिनट से अधिक का हो, अगर आप का वीडियो 5 मिनट से ज्यादा और 5 मिनट से कम का है तो आप बहुत ही आसानी से वीडियो को अपलोड कर सकते हैं आपको वीडियो अपलोड करने में कोई भी दिक्कत नहीं।

इसे पढ़े:

अंतिम शब्द: दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने पब्लिक एप से संबंधित बहुत सारी चीजों को जाना जैसे कि पब्लिक एप पे वीडियो कैसे अपलोड करें? पब्लिक ऐप को कहां से डाउनलोड करें ? पब्लिक एप क्या होता है ? और भी बहुत सारी चीजें पब्लिक एप से संबंधित हमने जाना। उम्मीद करता हूं आप को बताई हुई जानकारी जरूर पसंद आईं होगी। अगर यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने मित्रों के साथ शेयर करना बिल्कुल ना भूलें साथ ही अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का सुझाव या फिर कोई शिकायत है तो आप हमसे कमेंट करके बता सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top