आसान तरीका – आज लाईट कितने बजे आयेगी कैसे पता करे ? Aaj light kab aayegi kaise pata kare

आसान तरीका – आज लाईट कितने बजे आयेगी कैसे पता करे ? Aaj light kab aayegi kaise pata kare 

आसान तरीका – आज लाईट कितने बजे आयेगी कैसे पता करे ? Aaj light kab aayegi kaise pata kare ? नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक और नए शानदार पोस्ट में। पिछले पोस्ट में हमने जाना कि पब्लिक एप पर न्यूज़ कैसे डालें? और आज फिर हम आपके लिए लेकर आ गए हैं एक नया ताजा पोस्ट जिसमें हम जानने वाले हैं की आज लाईट कितने बजे आयेगी कैसे पता करे ? Aaj light kab aayegi kaise pata kare ?  तो दोस्तों जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंतिम तक जरूर पढ़ें।

आज लाईट कितने बजे आयेगी कैसे पता करे ? Aaj light kab aayegi kaise pata kare ?

कई बार ऐसा होता है कि हम घर में कोई बहुत ही ज्यादा आवश्यक काम कर रहे होते हैं, और अचानक से लाइट चली जाती है। लाइट जाने के बाद में गुस्सा तो बहुत तेज आता है लेकिन कोई क्या कर सकता है, और हम उदास होकर बैठ जाते हैं क्योंकि हमें यह नहीं पता होता कि लाइट कब आएगी? अगर आज का यह पोस्ट आप पढ़ लेते हैं तो आप बहुत ही आसानी से पता कर सकते हैं कि लाइट कब आएगी। Aaj light kab aayegi kaise pata kare

Aaj Light kab aayegi ? आज लाईट कब आयेगी? 

लाइट कब आएगी पता करने के लिए आपको कुछ सिंपल से स्टेप्स को फॉलो करना होगा। उसके बाद आप बहुत ही आसानी से पता कर सकते हैं कि लाइट कब आएगी। आइए जानते हैं क्या है वह प्रोसेस –

पहला 

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल का डायलर ओपन कर लीजिए ।
  • उसके बाद आपको 1912 पर कॉल करना है।
  • फिर आपका कॉल बिजली अधिकारी के पास चला जाएगा।
  • फिर बिजली अधिकारी से अब बोलिए कि सर हमारे एरिया में लाइट नहीं आ रहा है।
  • फिर वह आपसे आपका क्षेत्र पूछेंगे और आपका पावर हाउस पूछेंगे।
  • आपसे वह जो कुछ भी पूछेंगे आप उन्हें बता दीजिएगा उसके बाद वह आपको बता देंगे कि लाइट कितने बजे आएगा।

दूसरा 

दूसरे तरीके में आपको मोबाइल फोन से नहीं बल्कि अपने घर से बाहर निकलकर पावर हाउस जाकर पूछना पड़ेगा की लाइट कब आएगी। अगर आप मोबाइल फोन से कॉल करके नहीं जानना चाहते हैं कि लाइट कब आएगी तो आप अपने नजदीकी पावर हाउस पर जाकर वहां पर इंक्वायरी कर सकते हैं कि लाइट कब आएगी वह लो आपको बता देंगे। Aaj light kab aayegi kaise pata kare

Note – 1912 पर कॉल करने से पहले आप इस बात का ध्यान रखें कि लाइट जाने के 1 घंटे के बाद ही आप 1912 पर कॉल करें। दोस्तों कई बार ऐसा हो सकता है कि इस नंबर पर कॉल ना लगे लेकिन आपको बार बार ट्राई करते रहना है।

Light kyo chali gayi kaise pata kare? 

लाइट क्यों चली गई है पता करने के लिए आपको बिजली अधिकारी के पास कॉल करना है और उनसे पूछना है कि सर हमारे इस एरिया में लाइट चली गई है क्या आप बता सकते हैं कि लाइट क्यों चली गई है। फिर आप उन्हें अपना पावर हाउस बता दीजिएगा वह आपको बता देंगे कि लाइट क्यों चली गई थी। Aaj light kab aayegi kaise pata kare
आपके लिए खास है, ज़रूर पढ़ें



अंतिम शब्द – तो देखा दोस्तों कितना आसानी के साथ आप पता कर सकते हैं कि लाइट कब आएगी Aaj light kab aayegi kaise pata kare । उम्मीद करता हूं आपको बताई हुई जानकारी जरूर पसंद आई होगी। अगर यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। धन्यवाद 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top