
Bansgaon news – पहला चौथे जीत के लिए प्रयासरत तो दूसरा चौथी हार को रोकने के लिए प्रयासरत
Bansgaon news – पहला चौथे जीत के लिए प्रयासरत तो दूसरा चौथी हार को रोकने के लिए प्रयासरत, बांसगांव लोकसभा क्षेत्र ( सुरक्षित) से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कमलेश पासवान लगातार चौथी बार 4 जून को कमल खिला पायेंगे ।यदि ऐसा होता है तो तब इतिहास में पहली बार होगा । गौरतलब है कि इस लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता स्व. महावीर प्रसाद चार बार यहां से सांसद रहे किंतु वे लगातार नहीं । वे 1980,1984,और1989 में लगातार तीन बार जीत की हैट्रिक लगाई थी