 
        
            सोनबरसा बाजार से फुटहवाइनार तक मार्ग की खराब दशा
चौरी चौरा, गोरखपुर – केंद्र प्रदेश सरकार जहां रोड़ की मरम्मत के लिए कई करोड़ों रूपए खर्च कर रही है, तो वही सोनबरसा से फुटहवा इनार जाने वाली रोड की दशा बहुत खराब हो गई है। लोगों का आना जाना इस रोड़ से मुश्किल हो गया है।
