Jio Airfiber kya hai ? What is Jio AirFiber? Full Information about Jio AirFiber in hindi

Jio Airfiber kya hai ? रिलायंस जियो ने हाल ही में जियो एयर फाइबर को भारत में लॉन्च किया है। यह एक बिना किसी वायर (तार) वाला वाईफाई सर्विस है। इससे बिना तार के 1 Gbps तक की हाई स्पीड इंटरनेट यूजर्स तक पहुंचाया जाता है। जियो एयरफाइवर का प्लान बहुत ही सस्ते से शुरू है। और साथ ही ये एक डाटा बूस्टर प्लान है। इसका मतलब आप निश्चिंत रहिए, आपको डाटा खत्म करने की टेंशन नहीं रहेगी। Jio Airfiber kya hai?

Jio Airfiber क्या है? Jio Airfiber kya hai ?

Jio Airfiber kya hai

आपको बता दे की Jio Airfiber एक वायरलेस इंटरनेट सर्विस है। जिसमे 5G टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके हाई स्पीड इंटरनेट को ऑफर किया जाता है। ये बिना तार वाला एक डिवाइस होता है जिसे आपके छत पे लगा दिया जाता है, जिससे आप लोग हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल करेंगे। Jio Airfiber kya hai ?

Jio Airfiber कहां कहां उपलब्ध है?

Jio Airfiber kya hai ? Jio Airfiber लगभग भारत में सभी जगह लाइव हो गया है। कुछ ऐसे भी जगह है, जहां आपको jio Airfiber की सुविधा नहीं मिल पाएगी। बड़े बड़े शहर जैसे मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद बेंगलुरु और भी जगह Jio Airfiber उपलब्ध है।

कैसे पता करे की हमारे यहां Jio Airfiber लग जायेगा?

कई लोगो के मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा की, पता कैसे करे की हमारे एरिया, हमारे घर में Jio Airfiber लग पाएगा। ये पता करने के लिए आप my Jio App से भी पता कर सकते है, My jio के official वेबसाइट से भी पता कर सकते है, या फिर आप अपने नजदीकी Jio distributor से पता कर सकते है, वो लोग आपको बता देंगे की आपके एरिया, गांव में jio Airfiber लग पाएगा की नहीं। Jio Airfiber kya hai ?

Jio Airfiber Plan Details

आइए अब बात करते है jio Airfiber के प्लान के बारे में।
Jio Airfiber का प्लान काफी सस्ता है, और सबसे खास बात ये है की ये बिना तार वाली वाईफाई सर्विस दे रही है। Jio Airfiber में आपको कई तरह के प्लान मिल जाते है, जैसे पहला प्लान 599/M से शुरू है।

Jio Airfiber Starting Plan

  • ₹599/M
  • ₹899/M
  • ₹1199/M

जियो एयरफाइबर का starting प्लान, 599 से शुरू है, अगर आप इस Plan को 6 महीने के लिए लेते है तो इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं देने होंगे। साथ ही आपको इस प्लान में 550+ Digital Channel और लगभग सभी OTT का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलते हैं।

Jio Airfiber को कैसे लगवाएं? Jio AirFiber Booking

Jio Airfiber को लगवाने के लिए आप अपने नजदीकी Jio Store पे जाके बुक कर सकते है, या फिर My Jio App से भी आप Jio Airfiber को बुक कर सकते है। सबसे पहले वो आपसे 1000 रुपए बुकिंग चार्ज लेंगे, उसके बाद KYC कराएंगे, Kyc होने के बाद आपको पूरा पेमेंट करना होगा। फिर इंजीनियर आपके घर पे आयेंगे और Jio Airfiber को इंस्टॉल कर देंगे

इसे भी पढ़ें

अंतिम शब्द : मित्रो आज के पोस्ट में हमने Jio Airfiber के पूरी जानकारी के बारे में जाना, की Jio Airfiber kya hai , jio Airfiber kaise lagwaye और भी Jio Airfiber से जुड़ी जितना भी सवाल था, वो सभी को मैने इस पोस्ट में कवर करने की कोशिश की। अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल है, तो आप कमेंट करके बता सकते है और अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे। धन्यवाद

3 thoughts on “Jio Airfiber kya hai ? What is Jio AirFiber? Full Information about Jio AirFiber in hindi”

  1. I truly relished the effort you’ve invested here. The design is tasteful, your authored material fashionable, however, you seem to have acquired some unease about what you intend to present henceforth. Undoubtedly, I’ll revisit more regularly, similar to I have nearly all the time, in the event you sustain this rise.

  2. What a fantastic resource! The articles are meticulously crafted, offering a perfect balance of depth and accessibility. I always walk away having gained new understanding. My sincere appreciation to the team behind this outstanding website.

  3. This website is an absolute gem! The content is incredibly well-researched, engaging, and valuable. I particularly enjoyed the [specific section] which provided unique insights I haven’t found elsewhere. Keep up the amazing work!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top