गोरखपुर के मशहूर पुस्तक बाजार बक्शीपुर का हाल – Gorakhpur Buxipur books store
कभी रहता था गुलज़ार, धीरे धीरे हो रहा है वीरान
ई काॅमर्स कंपनियों का बढ़ रहा है दबदबा
एक समय था जब गोरखपुर का बक्शीपुर पुस्तक बाजार विद्यार्थियों से भरा रहता था किंतु समय के साथ अब घट गई है भीड़ दरअसल जब से ई काॅमर्स कंपनियों जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजन, माइत्रा,मीसो,स्नैपडील आदि कंपनियों का प्रचलन बढ़ा है तब से लोग इन्हीं को प्राथमिकता दे रहे हैं ।
कई विद्यार्थियों से बात करने पता चला कि ऑनलाइन ऑर्डर पर सस्ता मिलता है पुस्तक और दूसरा फायदा होम डिलीवरी से समय का बचत होता है।
डिस्काउंट बुक डिपो के प्रोपराइटर (मालिक ) से बात करने पर पता चला कि ई काॅमर्स कंपनियों के कारण ग्राहकों की संख्या में 30 से 40% कमी आई है और दिन प्रतिदिन बढ़ते लागत से मुश्किल हो रहा है । फिर भी उन्होंने कहा कि नये पुस्तकों के ग्राहक भले ही कम हो गये हैं किंतु पुराने पुस्तक बेचने और खरीदने वाले ग्राहकों की संख्या यथावत है ।
उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार की आर्थिक नीतियों में स्थाई पुस्तक विक्रेताओं के हितों का ध्यान रखा जाना चाहिए।