Tarkulaha Mandir – चैत्र नवरात्र में उमड़ रहा है मां तरकुलहा के भक्तों की भीड़
Tarkulaha Mandir – चैत्र नवरात्र में उमड़ रहा है मां तरकुलहा के भक्तों की भीड़ Read Post »
Tarkulaha Mandir – चैत्र नवरात्र में उमड़ रहा है मां तरकुलहा के भक्तों की भीड़. गोरखपुर से 22 किलोमीटर दूर स्थित है मां तरकुलहा देवी का मंदिर। इस मंदिर का न केवल आध्यात्मिक महत्व है बल्कि प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान राष्ट्रवाद की चेतना को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस क्षेत्र के गांवों में इस मंदिर से संबंधित एक कहानी प्रचलित है। जो डुमरी रियासत के राजा स्व.बाबू बंधू सिंह की कहानी है।दअरसल बाबू बंधू सिंह मां तरकुलहा के अनन्य भक्त थे उसी साथ अंग्रेजों के विरुद्ध 1857 की क्रांति आरंभ हो गया ।बाबू बंधू सिंह अंग्रेजों को आरंभ से ही शत्रु मानते थे ।