Dream 11 से देवरीया के इस व्यक्ति ने कमाया 70 लाख – Deoria dream 11 winner

Dream 11 से देवरीया के इस व्यक्ति ने कमाया 70 लाख । Deoria के इस व्यक्ती ने मोबाइल से ड्रीम 11 खेलकर कमाया 70 लाख रुपए। रातों रात बन गया लखपति – Deoria dream 11 winner

देवरीया, उत्तरप्रदेश: देवरीया के भाटपाररानी के रघुनाथपुर के रहने वाले एक युवक ने मोबाइल से Dream 11 game खेलकर जीता 70 लाख रूपये। युवक के रातों रात लखपति बनने पर परिवार में खुशियों की लहर है।

भाटपाररानी के रघुनाथपुर के निवासी अरविंद ने बताया कि वो ड्रीम 11 पे टीम बना कर 3 सालो से game खेला करते थे। समय समय पर वे कुछ राशि भी जीत जाते थे, शुक्रवार को उनका किस्मत ने साथ दिया और वो रातों रात लखपति बन गए। शुक्रवार को न्यूजीलैंड और भारत के T 20 मैच में दोनो टीमों के खिलाड़ियों को मिलाकर 11 खिलाडियों की अपनी टीम बनाई थी। अरविंद के साथ पूरे देश के करीब 95 लाख लोग उनके साथ अपना टीम बना के भाग्य आजमा रहे थे।

बता दे की अरविंद सिर्फ 12वी तक ही पढ़ाई किए हैं। वे दुबई में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी किया करते थे । करीब एक साल पहले वो वहां से अपने गांव आ गया था। और Dream 11 पर अपना टीम बना कर अपना भाग्य आजमाते थे। उसी दौरान वह कई बार जीतते – हारते थे। शुक्रवार की रात उनके किस्मत ने साथ दिया और वो पूरे 70 लाख रुपए का मालिक हो गए। टोटल टैक्स कट जाने के बाद उसके खाते में लगभग 49 लाख रुपए आ गए।

3 thoughts on “Dream 11 से देवरीया के इस व्यक्ति ने कमाया 70 लाख – Deoria dream 11 winner

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *