Typing karke paise kaise kamaye 2022?
Typing karke paise kaise kamaye 2022? आज के time मे पैसा कौन नहीं कमाना चाहता. आपने पैसा कमाने के कई सारे तरीको के बारे में सुना होगा, आज मै आपको बताने वाला हूँ कि Online Typing karke paise kaise kamaye 2022? जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े –
अगर आपको Typing आती है तो आप बहुत ही आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं. अगर आप Typing Job खोज रहे हैं तो मै आपको कुछ platform बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप घर बैठे online Typing करके पैसे कमा सकते हैं. आइए जानते हैं –
अगर आप Typing करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपका Typing Speed fast होना जरूरी है. Typing करके सबसे ज्यादा पैसा आप Blogging करके कमा सकते हैं. यदि आपको कोई content writing के लिए Hire कर रहा है तो वो आपको 1000 words का 300 से 500 रुपये देगा. इससे कम या इससे अधिक भी दे सकता है.
Content writing language पर भी depend करता है, कि आप कौन से language मे Typing कर रहे हैं. उसी हिसाब से आपको payment मिलेगा.
जिनको Content writer की जरूरत है उन्हे कैसे ढूंढे?
अगर आप ऐसे व्यक्ति को खोज रहे हैं जिसे Content writer की जरूरत है तो मै आपको बता दूं कि आप Facebook का सहारा ले सकते हैं. अगर आप facebook use करते हैं तो आपको Facebook पर कई सारे Groups मिल जाएंगे. जिन्हे आप Join कर सकते हैं. और जिनको Content writer की जरूरत है आप उनके लिए काम कर सकते हैं.
Blogging –
Blogging की मदद से आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं. यहाँ तक कि आप महीने का लाखो रूपये भी कमा सकते हैं. और कई लोग कमा भी रहे हैं. Blogging से पैसे कमाने के लिए आपको Unique content लिखना होता है, और उसे Google पर रैंक कराना होता है. जब आपके द्वारा लिखे गए Post पर Organic visitors आने लगते हैं तब आप अपने Website को adsence Approval के लिए भेज सकते हैं. अगर 1 बार आपका वेबसाइट adsence से Approval हो जाता है. तब आप पैसे कमाने लगोगे.
Fiverr –
Fiverr 1 बहुत बड़ा Freelancing platform है. आप Fiverr पर अपना अकाउंट बना कर, अपने service से related 1 page बना सकते हैं. इस पेज मे अगर आप Typing करते हैं तो Typing select के बारे में बता सकते हैं, content writer है तो आप लोगों को content लिख कर दे सकते हैं बदले मे आप उनसे पैसे ले सकते हैं.
इसी तरह Internet पर आपको काफी सारी freelancing वेबसाइट मिल जाएंगी जहां से आप अपने interest के हिसाब से काम करके पैसे कमा सकते हैं. जैसे – Upwork.com, freelancer.com, Fiverr आदि बहुत सारे Freelancer sites है. जहां से आप काम करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.
इसे भी पढ़े –
Conclusion – दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि Typing karke paise kaise kamaye 2022? उम्मीद करता हूं आपको इस article से कुछ नया सीखने को जरूर मिला होगा. आपको बता दें कि आप ऑनलाइन internet की मदद से काफी अच्छी income कर सकते हैं और कई लोग कर भी रहे हैं. Typing से पैसे कमाने के लिए बहुत सारे platform available है, जैसे कि आप किसी दूसरे के लिए Typing कर सकते हैं, खुद का ब्लॉग बनाकर वहां article को लिख सकते हैं. दूसरो के Typing का काम खुद कर सकते हैं. किसी computer institute मे बच्चों को Typing सीखा सकते हैं. इसके लिए आपको fast और अच्छा Typing करना आना चाहिए. अगर आपके मन में किसी प्रकार का कोई सवाल या शिकायत है तो आप मुझे नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. तो चलिए मिलते हैं अगले किसी New आर्टिकल मे. धन्यवाद