आज लाइट कब आएगी || Light Kitne baje aayegi

image by pixabay 

Light Kitne baje aayegi? हैलो दोस्तों कैसे हैं आप लोग? उम्मीद करता हूं अच्छे ही होंगे. आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि आज लाइट कब आएगी || Light Kitne baje aayegi  तो जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े – 
कई बार ऐसा होता है, हम घर में कोई आवश्यक काम कर रहे होते हैं, और अचानक से light चली जाती है. और हमे बिल्कुल भी पता नहीं होता है कि आखिर में ये लाईट दुबारा कब आएगी. इसी चीज़ का Solution मै आज लेकर आया हूँ. 

आज लाइट कब आएगी || Light Kitne baje aayegi 

लाइट कब आएगी, ये जानने के लिए आपको इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ना होगा. क्योकि लाइट कितने बजे आएगी से लेकर light क्यो चली गयी ये सारी जानकारी आप कैसे पता कर सकते हैं. वो मैं आपको डीटेल के साथ बताऊँगा. 
लाइट कब आएगी? ये पता करने के लिए कुछ लोग powerhouse पर जाते हैं. और वहां से पता करते हैं कि लाइट कब आएगी. Powerhouse जाने आने मे ज्यादा टाइम लग जाता है. आपका ज्यादा समय बर्बाद हो जाता है. इसलिए मैं आपको 1 ऐसा तरीका बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप घर बैठे ये पता कर सकते हैं कि Light कब आएगी? आइए जानते हैं कैसे? 

Follow these Steps – 
  • सबसे पहले आप अपना मोबाइल ले लीजिए. 
  • मोबाइल लेने के बाद उसका Dialpad ओपन कर लीजिए. 
  • Dialpad ओपन करने के बाद आप 1912 पर कॉल कीजिए. 
  • कॉल करने के बाद बिजली अधिकारी आपका कॉल receive करेगा. 
  • फिर आप उनसे पूछिए कि हमारे area मे लाइट नहीं है?? लाइट कब तक आएगी? 
  • फिर वो आपसे आपका area पूछेंगे और Powerhouse पूछेंगे. 
  • आप उन्हे बता दें कि आपका एरिया और powerhouse क्या है. 
  • फिर कुछ ही time में वो आपको बता देंगे कि light कब आएगी. 
तो दोस्तों ये है बिल्कुल आसान सा तरीका जिसकी मदद से आप पता कर सकते हैं कि light kab aayegi. अब आइए जानते हैं कि आप ये कैसे पता कर सकते हैं कि लाइट क्यो चली गई थी? 

लाइट क्यो चली गई थी? 

लाइट क्यो चली गयी थी ये पता करने के लिए आपको फिर से उसी नंबर पर कॉल करना है. उसके बाद आपको पूछना है कि light क्यो चली गयी थी? उसके बाद बिजली अधिकारी आपको बता देंगे कि Light क्यो चली गयी थी. 
आपको बता दें कि Call करके पूछने के लिए जरूरी नहीं है कि आपके पास कोई Smartphone ही हो. अगर आपके पास keypad वाला मोबाइल है फिर भी आप कॉल करके पूछ सकते हैं कि light kab aayegi. इतना ही नहीं बल्कि अगर बिजली से related अगर आपके पास कोई और सवाल है तो आप उनसे ये भी पूछ सकते हैं. वो आपको बता देंगे. 
इस बात का ध्यान रखे की ये नंबर सिर्फ Gorakhpur के क्षेत्र में ही काम करेगा. और ये भी हो सकता है कि ये नंबर हमेशा काम ना करे. तो अगर ये नंबर काम नहीं करता तो आपको अपने powerhouse पर जाकर ही पूछना पड़ेगा. अगर आपका क्षेत्र कोई और है तो आप उसका नंबर Google पर से या अपने powerhouse से पता कर सकते हैं. 

इसे भी पढ़े – 
Conclusion – दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि Light kab aayegi? उम्मीद करता हूं आपको ये आर्टिकल जरूर पसंद आई. अगर आपको अभी भी Light kab aayegi kaise pata kare ये समझ में नहीं आया तो आप मुझसे comment करके पूछ सकते हैं. अगर आपको किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो आप हमे जरूर बताए. हम जरुर हेल्प करेंगे. तो चलिए मिलते हैं अगले किसी New आर्टिकल में. तब तक के लिए दोस्तों take care bye bye –धन्‍यवाद 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top