image by pixabay |
खोया हुआ सिम कैसे चालू करे 2022? Khoya hua sim kaise chalu kare 2022? हैलो दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूँ अच्छे होंगे. आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ कि अगर आपका सिम किसी reason से खो जाता है. तो आप वो सिम कैसे ले सकते हैं. जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े –
आज कल हर कोई मोबाइल चलाता है. मोबाइल चलाने के साथ साथ Internet और call करने के 1 सिम जरूर चलाता है. कभी कभी किसी के साथ ऐसा होता है कि उसका सिम किसी वजह से खो जाता है / गुम हो जाता है. या फिर किसी का मोबाइल ही चोरी हो जाता है. मोबाइल के साथ साथ सिम भी चला जाता है.
अगर आप भी उन लोगो मे से हैं जिनका सिम बंद हो गया, या फिर सिम कही खो गया है. और आप उसे वापस पाना चाहते हैं. अपना नंबर फिर से दुबारा चालू करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े –
खोया हुआ सिम कैसे चालू करे 2022? Khoya hua sim kaise chalu kare 2022?
खोया हुआ सिम चालू करने के लिए आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा जैसे –
- नंबर
- सिम किसके नाम है.
- जिसके नाम पर सिम है, वो व्यक्ति साथ मे हो.
अगर आपके पास आपका मोबाइल नंबर है, सिम जिनके आधार कार्ड पर हैं, और वो व्यक्ति भी आपके साथ मे हैं तो आपका खोया हुआ सिम सिर्फ कुछ ही घंटे मे आपको मिल जाएगा. आइए जानते हैं कि कैसे?
- सबसे पहले आप नजदीकी कंपनी के sim Retailer के पास जाइये.
- वहाँ उनसे बोलिए कि आपका सिम खो गया, आपको उसी नंबर पर दूसरा सिम चाहिए.
- फिर वो आपसे नंबर और आधार कार्ड मांगेंगे. जिसके नाम पर सिम है.
- उसके बाद सिर्फ कुछ देर में वो आपको 1 New सिम कार्ड दे देंगे. जो कि 3 – 4 घंटे में चालू हो जाएगा.
दुबारा सिम चालू कराने का कितना पैसा लगता है?
अगर आप अपना खोया हुआ सिम को दुबारा चालू कराते हैं तो आपको कुछ पैसे देने होंगे. अब कितना देना होगा. आपको 50 से 100 रुपए अपने Sim retailer को देने होंगे.
Idea, Vodafone, Airtel, Jio, Bsnl के सिम खो जाने पर क्या करे?
अगर आपका सिम Idea, Vodafone, Airtel, Jio, Bsnl या फिर आपका कोई और सिम है और आपका सिम गुम हो गया है और आप उसे फिर से पाना चाहते हैं तो आपको भी यही काम करना होगा. सबसे पहले आप अपने नजदीकी सिम Provider के पास जाए, उनसे बोलिए कि आपको उसी number पर दूसरा सिम चाहिए. वो आपसे आपका आधार कार्ड लेंगे. फिर आपको सिम चालू करके दे देंगे.
इस बात का ध्यान दे –
- अगर आप खोए हुए नंबर को फिर से चालू कराना चाहते हैं तो आपका पहला नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है.
- अगर आपका सिम बंद हो गया, और आप उसे फिर से चालू कराना चाहते हैं. तो आप इसी process की मदद से चालू करा सकते हैं.
- आपका नया सिम चालू होने मे 3 – 4 घंटा लगेगा.
- आपके पास गुम हुआ नंबर होना चाहिए.
- सिम चालू कराने के Retailer को आपको Charges भी देने होंगे, जो 50 से 100 रुपए का हो सकता है.
इसे भी पढ़े –
Conclusion – दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने जाना खोया हुआ सिम कैसे चालू करे 2022? Khoya hua sim kaise chalu kare 2022? उम्मीद करता हूं आपको ये जानकारी जरूर अच्छा लगा होगा. अगर आपका सिम किसी वजह से चोरी हो जाता है या फिर बंद हो जाता है तो आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को follow कीजिए. आपका सिम आपको 100% मिल जाएगा.. अगर आपको कोई परेशानी हो रही है सिम चालू कराने को लेकर तो आप हमसे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं. तो चलिए मिलते हैं अगले किसी New article में. धन्यवाद