chrome se paise kaise kamaye 2022

image by google

chrome se paise kaise kamaye 2022 हैलो दोस्तों कैसे हैं आप लोग, आज मै आपको बताने वाला हूँ कि आप Chrome browser का use करके पैसे कैसे कमा सकते हैं. जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े – 

Chrome क्या है? 

Chrome 1 तरह का browser है. जहां पर हम अपनी question को search करते हैं. वेबसाइट चलाते हैं. और भी बहुत कुछ हम chrome की मदद से करते हैं. आइए जानते हैं कि आप chrome से पैसे कैसे कमाये? 

chrome से पैसे कैसे कमाये? 

इस बात का ध्यान दीजिए कि आप direct chrome का use करके पैसे नहीं कमा सकते. Chrome से पैसे कमाने के लिए आप chrome browser का use करके वहां से आप पैसे कमा सकते हैं. मै आपको कुछ तरीके बताने जा रहा हूँ. 
1 – आप अपना 1 youtube चैनल बना कर पैसे कमा सकते हैं. अब कई लोग ये पूछेंगे कि Youtube से पैसा तो हम Youtube app की मदद से भी कमा सकते हैं. तो मै आपको बता दूं कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. Youtube App से आप अपने पूरे channel को manage नहीं कर सकते हैं. पूरा channel manage करने के लिए आपको Chrome browser का use करना होगा. 

YouTube से पैसे कैसे कमाये?

  • YouTube से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको 1 अपना channel बनाना होगा.. 
  • फिर आपको उसपर continue विडियो डालना होगा. 
  • अगर आपके videos पर अच्छा views मिल जाते हैं. फिर आपको 1000 subscribers और 4000 घंटे का watchtime complete करना होगा. 
  • उसके बाद आपके अपना adsence अकाउंट बनाना होगा. 
  • फिर आपको अपने चैनल को review के लिए भेजना होगा. 
  • अगर आपका channel monetize हो जाता है तो आप पैसे कमाने लगोगे. 

Blogging – 

Blogging के बारे में आप सब जरूर जानते होंगे. अगर आपको नहीं पता तो मै आपको बता दूं आप internet पर जो कुछ भी पढ़ते हैं, जो कुछ भी search करते हैं उसके बाद जो result मे आता है उसे ब्लॉगिंग कहते हैं. आसान शब्दों मे कहे तो youtube पर आप किसी topic पर video बनाते हैं, और blogging मे आप किसी टॉपिक के बारे में लिखते हैं. आप ये जो article पढ़ रहे हैं, उसे ही Blogging कहते हैं. जो हम जैसे ब्लॉगर लिखते हैं. 

Blogging कैसे करे? 

Blogging करने के लिए आपके पास 2 platform है Blogger और WordPress. 
अगर आपके पास पैसे है तो आप WordPress पर अपनी वेबसाइट बना सकते हैं, और आपके पास budget नहीं है तो आप अपने blog को ब्लॉगर पर बना सकते हैं. 
उसके बाद आपको अपने site को review के लिए भेजना होगा. अगर आपका site Approval हो जाता है तो आप अपने blog से पैसे कमाने लगेंगे. 

Canva 

आप Canva का use करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इसलिए लिए आपको थोड़ी बहुत skill होनी जरूरी है. अगर आप beginner है फिर भी आप canva की मदद से पैसे कमा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे? 

Canva से पैसे कैसे कमाये?

Canva से पैसे कमाने के लिए आपको Thumbnail, graphic design, banner आदि ये सब चीज़े बनानी आनी चाहिए. आप canva की मदद से ये सारी चीज़ें कर सकते हैं. फिर इसे आपको लोगो को बताना होगा कि आप ये सारे काम करते हैं और पैसे लेते हैं. फिर लोगो को आपसे कुछ design करवाना होगा तो वो आपसे contact करेंगे. 
इसे भी पढ़े – 

Conclusion – दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि  chrome se paise kaise kamaye 2022? उम्मीद करता हूं आपको ये आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा. अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल / सुझाव है तो आप comment करके पूछ सकते हैं. हम आपको जरूर Reply करेंगे तो चलिए मिलते हैं अगले किसी New article मे, तब तक के लिए दोस्तों take care बाय बाय . धन्यवाद 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top