Gorakhpur Zoo Opening Time – गोरखपुर चिड़ियाघर खुलने का समय

Gorakhpur Zoo Opening Time – गोरखपुर चिड़ियाघर खुलने का समय

Gorakhpur Zoo Opening Time – नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आप सभी का एक और नए शानदार पोस्ट में । आज के इस पोस्ट में हम जानने वाले है गोरखपुर चिड़ियाघर खुलने का समय क्या है? तो अगर आप भी गोरखपुर चिड़ियाघर आने की सोच रहे है, तो इस पोस्ट को पूरा ध्यान से जरूर पढ़े। ये पोस्ट आपके लिए बेहद ही जरूरी है।

गोरखपुर चिड़ियाघर कब खुलता है? Gorakhpur Zoo opening Time

Gorakhpur Zoo Opening Time
Image from – Google maps

Gorakhpur Zoo Opening Time – गोरखपुर का चिड़ियाघर सुबह 9 : 30 बजे खुलता है। गर्मी को देखते हुए अब गोरखपुर के चिड़ियाघर का समय बढ़ा दिया गया है। पहले टिकट काउंटर साढ़े चार बजे तक बंद हो जाता था, लेकिन इतनी गर्मी पड़ने के बाद से गोरखपुर चिड़ियाघर के खुलने के समय को 24 अप्रैल से 5 शाम 5 बजे तक टिकट ले सकेंगे।

गोरखपुर चिड़ियाघर कब बंद रहता है।

कई लोग गोरखपुर से बहुत दूर से गोरखपुर का चिड़ियाघर देखने के लिए आ रहे होंगे, उन लोगों को ये जानना बहुत ही जरूरी है की गोरखपुर चिड़ियाघर रखरखाव की आवश्यकताओं के लिए सोमवार को बंद रहता है।

गोरखपुर के चिड़ियाघर कैसे जाएं? How to reach Gorakhpur Zoo?

गोरखपुर चिड़ियाघर जाने के लिए आप इस पते के माध्यम से जा सकते है। पता ये है : शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान, रामगढ़ताल के पास, गोरखपुर – देवरिया बाईपास रोड, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, 273016

Gorakhpur Zoo Ticket Price

गोरखपुर चिड़ियाघर का एंट्री टिकट का प्राइस कुछ इस तरह से है, जैसे अगर आप चिड़ियाघर में एंट्री करते है तो आपका टिकट 50 रुपए लगेगा, अगर आप साइकिल से है तो आपको उसका पार्किंग प्राइस 5 रुपए देने होंगे, और वहीं अगर आप Bike / Two wheeler’s से हैं तो आपको 10 रुपए देने होंगे। और ऑटो / E Rickshaw का पार्किंग चार्ज 30 रूपए है। और भी गाड़ियों का पार्किंग चार्ज ऐसे ही अलग अलग है। आप Gorakhpur Zoo के official वेबसाइट पर जाके चेक कर सकते है।

Gorakhpur Zoo Official Website Link – Gorakhpurzoo

इस बात का ध्यान रखे की ये Parking Charges सिर्फ 4 घंटे के लिए है।

इसे भी पढ़े :

अंतिम शब्द: तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने जाना Gorakhpur Zoo Opening Time के बारे में। उम्मीद करता हूं आपको बताई हुई जानकारी जरूर पसंद आई होगी। अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल / सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट में बता सके है। धन्यवाद

1 thought on “Gorakhpur Zoo Opening Time – गोरखपुर चिड़ियाघर खुलने का समय”

  1. Pingback: IGNOU BA Admission 2024 - IGNOU Fees for BA 1st Year - Gorakhpur Local News - गोरखपुर न्यूज

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top