IGNOU BA Admission 2024 – IGNOU Fees for BA 1st Year

IGNOU BA Admission 2024 – Indira Gandhi National Open University (इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय) में जुलाई 2024 शैक्षणिक चक्र में BA ( बैचलर ऑफ आर्ट्स) कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। IGNOU विभिन्न BA विशेषज्ञताओ जैसे : अर्थशास्त्र इतिहास, मानव विज्ञान, मनोविज्ञान, राजनीति विज्ञान आदि के लिए नए आवेदन पत्र स्वीकार कर रहा है।

  • इन Courses में रुचि रखने वाले छात्र, छात्राएं 15 जुलाई 2024 से पहले प्रवेश के लिए अप्लाई कर सकते है।

IGNOU BA में ऑनलाइन आवेदन पत्र कैसे भरे?

IGNOU BA में आवेदन पत्र भरने के लिए आप IGNOU की official वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। बता दे की IGNOU BA के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपए है। इस बात का ध्यान रखे की ये 300 रूपए जो है वो वापस नहीं किया जाएगा।

IGNOU Fees for BA 1st Year
You Can SIgn in from here in IGNOU STUDENT PORTAL – https://ignou.samarth.edu.in/

IGNOU Fees for BA 1st Year

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए एक ललीचा और सुलभ BA (bachelor of arts) कार्यक्रम प्रदान करता है। इसमें एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार पात्र को किसी मान्यता बोर्ड 10th+12 पूरा करना होगा। बता दें कि ये लागत प्रभावी है, जिसकी शुल्क लगभग 7200 रूपए प्रति वर्ष का है।

IGNOU BA में Addmission कबतक होगा? IGNOU BA Last Admission Date

Important Details For IGNOU BA Admission 2024

IGNOU BA में admission लेने से पहले आपको इन बातों पता होना चाहिए:

  • IGNOU BA में admission लेने के लिए आपको IGNOU की ऑफिशियल Website पे जाना होगा।
  • आवेदन शुल्क 300 रूपए लगेगा, और आवेदन शुल्क के साथ आप Important Document भी जमा करना होगा।
  • BA की अवधि 3 वर्ष तक है।
  • BA में admission लेने के लिए छात्र को 10 + 2 किसी मान्यता बोर्ड से पूर्ण होना चाहिए।
  • IGNOU आपको BA में इतिहास, राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी, आदि और भी पाठ्यक्रम प्रदान करता है।
  • IGNOU में एडमिशन लेने वालो छात्र – छात्राओं को Study Material, Online Resources और Counseling services प्रदान करती है।
  • IGNOU से BA करने के बाद स्नातक, Content writing, कानून, सिविल सेवा आदि जैसे क्षेत्रों में करियर तलाश करते है।
  • चुने गए पाठ्यक्रम के आधार पर शुल्क संरचना 4400 रूपए से लेकर 10000 रूपए तक है।
  • छात्र 15 जुलाई 2024 से पहले Official Website पर जाकर आवेदन पत्र जमा कर सकते है।

इसे भी पढ़ना न भूले :

अंतिम शब्द: तो मित्रो आज के इस पोस्ट में हमने IGNOU BA Admission 2024 – IGNOU Fees for BA 1st Year से संबंधित कुछ जानकारियां दी, जो आपके जरूर पसंद आया होगा। अगर आप के मन में अभी भी किसी भी प्रकार का कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम आपको जरूर जवाब देंगे। धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top