Kushinagar news – पुराने मकान में दबकर दो सगे भाइयों की मौत पिता घायल

kushinagar news kushinagar news

Kushinagar news – पुराने मकान में दबकर दो सगे भाइयों की मौत पिता घायल

कुशीनगर जनपद के रामकोला थानाक्षेत्र के हरपुर माफी गांव के जीतई पुत्र शंकर नया मकान बनवाने के लिए अपने पुराने व जर्जर मकान को अपने दो बेटों के साथ तोड़ रहे थे उसी समय छत भरभरा कर तीनो के ऊपर गिर गया जिसमें तीनों दब गये आनन फानन में ग्रामीणों ने तीनों को पीएचसी पहुंचाया ।

पीएचसी के डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां पहुंचकर बड़े बेटे शंभू (45) ने दम तोड़ दिया ।जबकि छोटे बेटे प्रभु की मृत्यु इलाज के दौरान हो गया ।
पिता का इलाज हो रहा है उनकी हालत गंभीर बताया जा रहा है । मौके पर एसडीएम योगेश्वर सिंह पहुंचकर हादसे के जांच का आदेश दिया तथा परिजनों को अविलंब सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वसान दिया।

One thought on “Kushinagar news – पुराने मकान में दबकर दो सगे भाइयों की मौत पिता घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *